सिर में फंसी गोली को ऑपरेशन कर निकाला

रांची : रिम्स के इएनटी विभाग में डॉ पीके सिंह की टीम ने संतोष को नयी जिंदगी दी है. गोली लगने के बाद संतोष को पुलिस रिम्स में 4 जनवरी को भर्ती कराया था. एक्सरे कराने पर यह पता चला कि संतोष को गोली कान के नीचले को चीरते हुए माथा (स्कल) में फंस गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 8:38 AM
रांची : रिम्स के इएनटी विभाग में डॉ पीके सिंह की टीम ने संतोष को नयी जिंदगी दी है. गोली लगने के बाद संतोष को पुलिस रिम्स में 4 जनवरी को भर्ती कराया था. एक्सरे कराने पर यह पता चला कि संतोष को गोली कान के नीचले को चीरते हुए माथा (स्कल) में फंस गयी थी. विभागाध्यक्ष डॉ पीके सिंह ने बताया कि गनीमत यह थी कि गोली ब्रेन में नहीं पहुंची थी, इसलिए खतरा कम था.
डॉ सिंह के अनुसार भर्ती होने के समय मरीज का ब्लड प्रेशर व पल्स बहुत कम था. एक दिन इलाज कर सामान्य स्थिति में लाने के बाद 6 जनवरी को अॉपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति ठीक है.
उन्होंने बताया कि पहले मरीज को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से रिम्स भेजा गया था. अगर गोली अगर इधर-उधर चली जाती तो मरीज की मौत तक हो सकती थी. ऑपरेशन में डॉ संदीप कुमार व जूनियर डॉ निखिल, डॉ राजीव, डाॅ नवदीप एवं डॉ सुभाष आदि ने सहयोग किया. स्थिति ठीक होने पर शीघ्र ही मरीज की छुट्टी कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version