रांची पुलिस ने कबूला जेल में लालू यादव के सेवक का मामला संदेहास्पद, राजनीति गरम
रांची के सिटी डीएसपी ने इस मामले में कहा है कि शुरुआती जांच में लालू प्रसाद यादव के सेवादार का मामला संदेहास्पद लगा रहा है.उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जायेगी. टीवी रिपोर्ट के अनुसार, सिटी डीएसपी ने कहा कि दोनों सेवक कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जेल भेजे गये. रांची : […]
रांची के सिटी डीएसपी ने इस मामले में कहा है कि शुरुआती जांच में लालू प्रसाद यादव के सेवादार का मामला संदेहास्पद लगा रहा है.उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जायेगी. टीवी रिपोर्ट के अनुसार, सिटी डीएसपी ने कहा कि दोनों सेवक कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जेल भेजे गये.
रांची : चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कीसेवामें उनके दो सेवादार मदन यादव व लक्ष्मण महतो के पहुंचने की खबर पर बवाल मच गया है. रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने इस संबंध में मीडिया से कहा है कि इसकी जानकारी मीडिया से हमलोगों को मिली है, हम इसकी जांच कर रहे हैं. मीडिया में इस खबर के तूल पकड़ने के बाद सिटी एसपी ने रांची के लोअर बाजार थाना पहुंच कर मामले की पड़ताल की. लोअर बाजार के थाना प्रभारी ने भी मीडिया में इस संबंध में बयान दिया है कि मदन एवं लक्ष्मण नामक दो लोग मारपीट व छिनतई के आरोप में थाने आये थे. वहीं, इस संबंध में राजद के बड़े नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा है कि वे मदन और लक्ष्मण को निजी तौर पर नहीं जानते हैं, लेकिन उन दोनों को जेल भेजा गया है तो इस संबंध में कोर्ट से पूछना चाहिए, क्योंकि उसी के आदेश से वे जेल भेजे गये होंगे. सिद्दीकी ने उन्हें जेल भेजने के लिए पृष्ठभूमि तैयार करने में राष्ट्रीय जनता दल की भूमिका से इनकार किया और कहा कि हम ऐसे सैकड़ों सेवादार अपने नेता के लिए भेज सकते हैं. उन्होंने इस संबंध में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बयान पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि उनकी राजनीति का स्तर काफी गिर गया है. सुशील कुमार मोदी ने आज इस संबंध में कहा था कि लालू प्रसाद यादव सुधरने वाले नहीं हैं और वे क्या-क्या नहीं कर सकते, जो बात आदमी सोच भी नहीं सकता है वह काम वे कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में आयी खबर सही है तो कार्रवाई की जानी चाहिए.
राजद नेता ने किया पहला दावा
दरअसल, लालू प्रसाद यादव की सेवा में उनका वफादार रसोइया लक्ष्मण महतो के पहुंचने का दावा आज सुबह सबसे पहले राजद नेता अनिल आजाद ने किया है.अनिलआजाद ने जेल के बाहरमीडिया को इस संबंध में बयान दिया. उन्होंने जी बिहार-झारखंड चैनल से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद को जिसके हाथों का खाना पसंद है वह लक्ष्मण जेल के अंदर उनकी सेवा में लगा है. अनिल आजाद ने दावा किया कि जहां तक उनकी जानकारी है लक्ष्मण महतो जेल के अंदर लालू प्रसाद यादव की सेवा में लगा है.बादमें कुछ अन्य राजदकार्यकर्ताओं ने मीडिया से इस तरह के दावे किये. हालांकि इस बात की पुष्टि जेल प्रशासन की ओर से नहीं की गयी है.
रांची के एसएसपी क्या बोले?
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. टीवी रिपोर्ट के अनुसार, खुद एसएसपी लोअर बाजार थाने पहुंचे हैं जहां मदन और लक्ष्मण के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. मामले को लेकरसंबंधित थाना प्रभारी ने कहा कि 23 दिसंबर को मदन व लक्ष्मण के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उन्होंने सरेंडर किया और उन्हें जेल भेज दिया गया.
अखबार का दावा
वहीं, रांची से प्रकाशित होने वाले एक स्थानीय अखबार ने भी इस संबंध में खबर दी है. उक्त अखबार में छपी खबर के अनुसार लालू से दो घंटे पहले ही उनकी सेवा के लिए उनका रसोइया लक्ष्मण महतो और सेवक मदन यादव अपने खिलाफ केस दर्ज करवाकर जेल पहुंच गये. जेल जाने के लिए इन दोनों को ही इसलिए चुना गया, क्योंकि ये दोनों रांची के ही निवासी हैं जिन पर लालू विश्वास करते हैं. यह कोई पहली बार नहीं है जब जेल में लालू की सेवा के लिए उनके सेवक पहुंचे हों.
क्या जेल जाने के अंदेशे पर रची साजिश?
खबर की मानें तो, 23 दिसंबर 2017 को जब सीबीआइ कोर्ट में सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव को जेल भेजने का अंदेशा हुआ, तो उनके चाहने वालों ने आनन-फानन में मदन और लक्ष्मण को जेल पहुंचा कर उनकी सेवा करने की कहानी को आगे बढाया. दोनों के खिलाफ लोअर बाजार थाने में धारा 341, 323, 504, 379, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों का पता गंगा खटाल, हिनू, साकेत नगर,रांची दर्ज कराया गया.
लालू के वफादार हैं लक्ष्मण और मदन
भले ही अब्दुल बारी सिद्दीकी ने लक्ष्मण को निजी तौर पर पहचानने से इनकार किया हो लेकिन लालू को करीब से जानने वाले लक्ष्मण महतो को भी अच्छे से जानते हैं. 24 घंटे साथ रहने वाले दो सेवकों में से वह एक है जो पुराना रसोइया है.उसकेहाथ का भोजन लालू प्रसाद यादव बड़े चाव से खाते हैं. लक्ष्मण लालू की सेवा के दूसरे कार्य भी करता रहा है. वहीं, राजद कार्यकर्ता मदन यादव लंबे समय से हिनू में रहकर दूध का कारोबार करता है और वह भी लालू का सेवादार है. पिछली बार भी लालू के होटवार में बंद रहने के दौरान दोनों उनकी सेवा के लिए जेल पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार मदन लालू को समय पर दवा देने का काम करता है और उनकी देखभाल में लगा रहता है.