profilePicture

पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती को रिनपास भेजने का निर्देश, चारा घोटाला में सजा मिलने के बाद और बिगड़ गयी हालत

रिम्स के कार्डियोलॉजिस्ट ने मांगा था मनोचिकित्सक से सुझाव रांची : चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती डिप्रेशन के पुराने मरीज हैं. उनका इलाज पहले से ही मनोचिकित्सक डॉ अनिल कुमार कर रहे हैं. चारा घोटाला में सजा मिलने के बाद अब उनकी स्थिति और बिगड़ गयी है.रिम्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 8:03 AM
an image
रिम्स के कार्डियोलॉजिस्ट ने मांगा था मनोचिकित्सक से सुझाव
रांची : चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती डिप्रेशन के पुराने मरीज हैं. उनका इलाज पहले से ही मनोचिकित्सक डॉ अनिल कुमार कर रहे हैं. चारा घोटाला में सजा मिलने के बाद अब उनकी स्थिति और बिगड़ गयी है.रिम्स के मनोचिकित्सक डॉ अशोक प्रसाद ने बताया कि लक्षण के आधार पर रिम्स में रखकर उनका इलाज नहीं किया जा सकता है.
इसलिए उन्हें रिनपास में भर्ती कराकर इलाज कराने का निर्देश दिया गया है. सजल ने मंगलवार को रिम्स में मनोचिकित्सक से नींद नहीं आने की शिकायत की. कहा कि बहुत दु:खी हूं. अावाज भी लड़खड़ाने लगी है, ऐसे में आप कुछ करिये. डॉ अशोक ने बताया कि उनमें डिप्रेशन का जो लक्षण दिख रहा है, वैसी हालत में रिम्स में रखकर उनका इलाज नहीं किया जा सकता. मेडिसिन वार्ड, आइसीयू एवं कैदी वार्ड में रखना खतरनाक हो सकता है. मेडिकल रिव्यू के बाद उन्हें रिनपास रेफर करने का निर्णय लिया गया है.
मनोचिकित्सक द्वारा सजल चक्रवर्ती को रिनपास भेजे जाने के निर्देश पर अब रिम्स प्रबंधन उन्हें जेल प्रबंधन को रिनपास ले जाने के लिए कहेगा. कार्डियोलॉजिस्ट व मनोचिकित्सक की राय से जेल काे अवगत कराया जायेगा. इसके बाद अब जेल प्रबंधन निर्णय लेगा कि सजल चक्रवर्ती को कब रिम्स से रिनपास शिफ्ट किया जाये.
कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं सजल
कार्डियोलाॅजिस्ट डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि सजल चक्रवर्ती मोटापा, थायराइड, अस्थमा, सांस फूलने सहित कई बीमारी से पीड़ित हैं. वह सांस लेने में दिक्कत की समस्या लेकर कार्डियोलाॅजी विभाग में भरती हुए थे, लेकिन एक सप्ताह बाद वह स्वस्थ हो गये.
इसके बाद उनकी कार्डियोलॉजी की समस्या खत्म हो गयी. इसके बाद हमने तीन बार प्रबंधन को अवगत कराया कि उनका क्या करना है, हमें निर्देश दिया जाये. अब ऐसा लगने लगा है कि उनको कार्डियाेलॉजी में भर्ती रखना गलत होगा, इसलिए मनोचिकित्सक से राय मांगी गयी है.
सजल को आने लगे हैं सपने
रिम्स के कार्डियोलॉजी में सजल चक्रवर्ती को आजकल खूब सपने आने लगे हैं. डॉ अशोक प्रसाद ने बताया कि सजल ने उनसे कहा कि पता नहीं क्यों, आजकल बहुत सपने आ रहे हैं. इससे परेशान हू्ं. सपना के बाद जब नींद खुलती है, तो निराशा छा जाती है.

Next Article

Exit mobile version