विधानसभा सुरक्षा में सेंध टाना भगत पहुंचे मेन गेट

रांची : मंगलवार को विधानसभा के सुरक्षा घेरे में उस समय सेंध लगी जब लोहरदगा से तीन दिनों की पैदल यात्रा करते हुए टाना भगतों की टोली विधानसभा परिसर के अंदर मुख्य द्वार तक पहुंच गयी़ इतना ही नहीं मुख्य द्वार के समक्ष टाना भगत धरना पर बैठ गये़ बाद में जगन्नाथपुर थाने की पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 8:50 AM
रांची : मंगलवार को विधानसभा के सुरक्षा घेरे में उस समय सेंध लगी जब लोहरदगा से तीन दिनों की पैदल यात्रा करते हुए टाना भगतों की टोली विधानसभा परिसर के अंदर मुख्य द्वार तक पहुंच गयी़
इतना ही नहीं मुख्य द्वार के समक्ष टाना भगत धरना पर बैठ गये़ बाद में जगन्नाथपुर थाने की पुलिस पहुंची और टाना भगतों को विधानसभा परिसर के अंदर जाने से रोका़ इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ टाना भगतों की हल्की धक्का-मुक्की भी हुई़
पुलिस के मना करने के बावजूद टाना भगत नहीं मान रहे थे.
टाना भगतों का कहना था कि वे स्पीकर दिनेश उरांव से मिल कर अपनी बात रखना चाहते है़ं टाना भगतों ने मुख्य द्वार के पास अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र और घंटी भी बजाये़ मौके पर विधानसभा के प्रभारी विनय कुमार सिंह पहुंचे़ उन्होंने टाना भगतों से बात की.
इसके बाद टाना भगतों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रभारी सचिव को सौंपा़ गांधीवादी टाना भगत अपने इलाके में सरकार से बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं.
बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहते थे़ इसके साथ उन्होंने जमीन संबंधी विवादों के निपटारे की भी मांग की़
नहीं हुई धक्का मुक्की : थाना प्रभारी
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा कि पुलिस ने टाना भगतों से कोई धक्का-मुक्की नहीं की है़ हमलोग उन्हें अंदर जाने से रोक रहे थे. बाद में सचिव से बात करवा दी गयी, तो वे लोग ज्ञापन देकर चले गये़

Next Article

Exit mobile version