17 आरोपियों को भेजा गया जेल
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने सोमवार को 17 आरोपियों को जेल भेजा़ इन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया गया था़ जेल जानेवालों में 16 जुआरी व मटकाबाज तथा हथियार के साथ पकड़ा गया कांटा टोली निवासी राजा शामिल है. राजा ने इदरीस कॉलोनी निवासी जिलानी अंसारी पर पेट्रोल डालकर जलाने व गोली मार कर हत्या […]
रांची : लोअर बाजार पुलिस ने सोमवार को 17 आरोपियों को जेल भेजा़ इन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया गया था़ जेल जानेवालों में 16 जुआरी व मटकाबाज तथा हथियार के साथ पकड़ा गया कांटा टोली निवासी राजा शामिल है. राजा ने इदरीस कॉलोनी निवासी जिलानी अंसारी पर पेट्रोल डालकर जलाने व गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी़