आरएनवाइ कॉलेज में चुनाव की तैयारी पूरी

बरही. रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज, बरही में छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर ली गयी है.मतदान के लिए छह मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सेमेस्टर वन के लगभग 2000 मतदाताओं के लिए पांच बूथ बनाये गये हैं, जबकि सेमेस्टर थर्ड व सेमेस्टर फिफ्थ के लिए संयुक्त रूप से बूथ बनाया गया है. चुनाव में कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 9:14 AM

बरही. रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज, बरही में छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर ली गयी है.मतदान के लिए छह मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सेमेस्टर वन के लगभग 2000 मतदाताओं के लिए पांच बूथ बनाये गये हैं, जबकि सेमेस्टर थर्ड व सेमेस्टर फिफ्थ के लिए संयुक्त रूप से बूथ बनाया गया है.

चुनाव में कुल 2400 विद्यार्थी मतदान करेंगे. मतदान सुबह नौ बजे से तीन बजे तक होगा. प्रत्येक बूथों पर एक पीठासीन पदाधिकारी व दो मतदान पदाधिकारी होंगे. अध्यक्ष पद के लिए सफेद, उपाध्यक्ष के लिए पीला व संयुक्त सचिव के लिए गुलाबी रंग का मत पत्र होगा. सचिव पद के लिए मतदान नहीं होगा. इस पद पर एक मात्र प्रत्याशी गौतम कुमार हैं,जो निर्विरोध चुने गये हैं. मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद चार बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी व उसी समय परिणाम घोषित होगा.

इनके बीच मुकाबला

अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआइ के मुन्ना यादव, विद्यार्थी परिषद के प्रवीण कुमार यादव, आजसू छात्र के रवि साव, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ के इस्तियाक अंसारी, विद्यार्थी परिषद के अमन कुमार गुप्ता, आजसू के संतोष कुमार व संयुक्त सचिव के लिए एनएसयूआइ की करीना कुमारी व विद्यार्थी परिषद के सुभाष यादव के बीच मुकाबला है

Next Article

Exit mobile version