विश्व हिंदू परिषद की बैठक

बेड़ो. प्रखंड के पाकलमेड़ी गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई.अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिव शंभु महतो ने की. बैठक में ग्राम स्तरीय विहिप के विभिन्न इकाइयों का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष छेदू महतो, उपाध्यक्ष बंसी महतो, सुरेंद्र महतो व पितू महतो, मंत्री कृष्णा महतो, दिलीप महतो और बिंदीया देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 9:22 AM
बेड़ो. प्रखंड के पाकलमेड़ी गांव स्थित शिव मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई.अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिव शंभु महतो ने की. बैठक में ग्राम स्तरीय विहिप के विभिन्न इकाइयों का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष छेदू महतो, उपाध्यक्ष बंसी महतो, सुरेंद्र महतो व पितू महतो, मंत्री कृष्णा महतो, दिलीप महतो और बिंदीया देवी, सचिव बबली देवी व रामलीला महतो, कोषाध्यक्ष मनोहर महतो व पांच अन्य सदस्य लालू महतो, दिगंबर महतो, धाना महतो, झूबा महतो और संजय महतो को सर्वसम्मति से चुना गया.
चान्हो. विश्व हिंदू परिषद की बैठक मंगलवार को चान्हो में हुई. इसमें परिषद के संगठन मंत्री केशव राजू शामिल थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में हो रहे गो तस्करी को रोकने के लिए सजग रहने का आह्वान किया. बैठक में अशोक महतो को पतरातू पंचायत का संयोजक बनाया गया. मौके पर जिलामंत्री संजय साहू, प्रखंड अध्यक्ष सरयू साहू, प्रकाश यादव, विपिन मिश्रा, प्रवीण टोप्पो, देव कुमार, करन शाही, सुरेश, बैजनाथ, राजू, श्रीकांत मौजूद थे.