अप्रैल में हो नगर निगम का चुनाव : भाजपा
रांची. भाजपा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय से मुलाकात की. साथ ही पार्टी की ओर से ज्ञापन सौंप कर नगर निगम व नगरपालिका चुनाव को अप्रैल में कराने का आग्रह किया. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में नगर निगम एवं नगरपालिका का चुनाव होना है. […]
रांची. भाजपा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय से मुलाकात की. साथ ही पार्टी की ओर से ज्ञापन सौंप कर नगर निगम व नगरपालिका चुनाव को अप्रैल में कराने का आग्रह किया. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में नगर निगम एवं नगरपालिका का चुनाव होना है. फरवरी-मार्च में बड़े स्तर पर विद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित होती हैं, जिसके कारण चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं का बड़ा वर्ग शामिल नहीं हो पायेगा. इसलिए चुनाव की तिथि अप्रैल में निर्धारित करने पर विचार किया जाये.
श्री प्रकाश ने बताया कि निर्वाचन आयुक्त ने इस संबंध में यथोचित निर्णय करने का भरोसा दिया है. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश, प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल और प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक शामिल थे.
मजलिस मुंतजमा की बैठक 14 को
रांची. जमीयतुल उलेमा हिंद झारखंड यूनिट की मजलिस मुंतजमा की बैठक 14 जनवरी को दिन के 10 बजे कर्बला चौक के समीप होगी. बैठक में दिल्ली से नाजिम जमीयतुल उलेमा हजरत मौलाना हकीम उद्दीन कासमी शामिल होंगे. मुंतजमा की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. मजलिस मुंतजमा के 200 सदस्य भाग लेंगे. राज्य में जमीयतुल उलेमा के 1 लाख सदस्य हैं. बैठक में जमीयतुल उलेमा हिन्द के महासचिव हजरत मौलाना एम मदनी भी शामिल हो सकते है. यह जानकारी झारखंड यूनिट के कोषाध्यक्ष शाह उमैर ने दी है.