विभाग असमंजस में, संभवत: आज दर्ज की जायेगी प्राथमिकी
रांची : हटिया बुकिंग काउंटर से पैसे चोरी होने के मामले में अब तक रेलवे की अोर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. मालूम हो कि सोमवार की रात बुकिंग क्लर्क मनोज कुमार के काउंटर से 1.27 लाख रुपये की चोरी हो गयी थी. पैसे किसने चुराये, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. वहीं इस मामले को लेकर रेलवे के सीआइ ने अपने कर्मी से पूछताछ के आधार पर एक रिपोर्ट बनाकर मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक एम आर आचार्य को सौंपी है. वे गुरुवार को रिपोर्ट देखने के बाद अपने वरीय अधिकारी को कारवाई के लिए लिखेंगे.
इधर, इस संबंध में एडीआरएम विजय कुमार ने कहा कि गुरुवार को विभाग की अोर से सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी़ यहां इस तरह की घटना फिर न हो, इसके लिए तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिये गये हैं.