छात्रा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के डैम साइड निवासी निकिता कुमारी (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ घटना बुधवार को दिन के दो बजे की है़ निकिता बीएससी की छात्रा थी. वह सच्चिदानंद सिंह की पुत्री थी और डैम साइड के क्वार्टर नंबर डीटी-1122 में रहती थी. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा […]
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के डैम साइड निवासी निकिता कुमारी (22 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ घटना बुधवार को दिन के दो बजे की है़ निकिता बीएससी की छात्रा थी. वह सच्चिदानंद सिंह की पुत्री थी और डैम साइड के क्वार्टर नंबर डीटी-1122 में रहती थी. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है़ इसमें उसने लिखा है कि मैं परिवार वालों को खुश नहीं रख पायी. मुझसे परिवार के लोग परेशान है़ं घर वालों की परेशानी देख कर मुझमें जीने की इच्छा नहीं रह गयी है. मैं जीवन से तंग आ गयी हूं, इसलिए आत्महत्या कर रही हू़
घटना के समय निकिता के माता-पिता घर पर नहीं थे़ छोटा भाई भी स्कूल गया था़ जब निकिता की मां घर लौटी, तो देखा कि निकिता दुपट्टा के सहारे रॉड पर झूल रही है़ इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़