13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, झारखंड के किस नक्सली ने बिहार पुलिस की नाक में कर दिया है दम

रांची : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली परमजीत उर्फ सोनू दास से बिहार की पुलिस परेशान है. चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के करिया गांव निवासी सोनू ने बिहार के गया जिले में एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैला दी है. सोनू न्यू एमसीसी संगठन के […]

रांची : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली परमजीत उर्फ सोनू दास से बिहार की पुलिस परेशान है. चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र के करिया गांव निवासी सोनू ने बिहार के गया जिले में एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैला दी है. सोनू न्यू एमसीसी संगठन के नाम पर गया जिले में विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों से लेवी की मांग कर रहा है. आमस, रौशनगंज और गुरुआ थाना क्षेत्र में परमजीत दस्ते ने पिछले साल नवंबर और दिसंबर में वारदात को अंजाम दिया है. बिहार पुलिस का दावा है कि परमजीत अक्सर चतरा के चक और लावालौंग थाना क्षेत्र में रहता है. इसलिए झारखंड पुलिस इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराये.

स्थानीय अपराधियों को उपलब्ध कराता है हथियार
रिपोर्ट में बिहार पुलिस ने कहा है कि परमजीत चतरा और गया जिले के स्थानीय अपराधियों को हथियार और मोटरसाइकिल उपलब्ध कराता है. इसके बाद उनलोगों को पैसे देकर जहां लेवी की मांग करता है, वहां पर हिंसक वारदात करवाता है.

यहां-यहां दिया घटना को अंजाम

आमस थाना कांड संख्या 260/17 : 25 नवंबर 2017 को घटना को अंजाम देकर गैस पाइप लाइन का काम रोका

रौशनगंज थाना कांड संख्या 181/17 : 25 नवंबर 2017 को ही वाहनों को क्षतिग्रस्त कर नहर के कार्य को प्रभावित किया.

गुरुआ थाना कांड संख्या 192/17 : 31 दिसंबर 2017 को गैस पाइप लाइन के कार्य में लगे मजदूरों की पिटाई की और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें