पेंटिंग व डांसिंग के साथ पतंगबाजी का भी लें आनंद

रांची. प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन 14 जनवरी को सुकुरहुट्टू कांके स्थित गोशाला परिसर में किया जायेगा. इसमें लोग पूरे परिवार के साथ डांसिंग, पेंटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं व पतंगबाजी में भी हिस्सा ले सकते हैं. बच्चों के अलावा मम्मियों के लिए मॉम एंड मी फैशन शो का आयोजन किया जायेगा. महिलाओं के लिए मेमोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 7:46 AM
रांची. प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का आयोजन 14 जनवरी को सुकुरहुट्टू कांके स्थित गोशाला परिसर में किया जायेगा. इसमें लोग पूरे परिवार के साथ डांसिंग, पेंटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं व पतंगबाजी में भी हिस्सा ले सकते हैं. बच्चों के अलावा मम्मियों के लिए मॉम एंड मी फैशन शो का आयोजन किया जायेगा. महिलाओं के लिए मेमोरी गेम, पासिंग द बॉल व खेल का आयोजन किया जायेगा. वहीं, पुरुष वर्ग के लिए बॉल बाउंसिंग, क्वाइन बैलेंसिंग व कपल्स के लिए डमसरा के अलावा कपल फैशन शो का भी आयोजन किया जायेगा. आयोजन में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 9835482228 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
पतंगबाजी प्रतियोगिता का होगा आयोजन
मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. प्रेमसंस माेहल्ला इवेंट का मुख्य आकर्षण पतंगबाजी प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता में हर उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. यह कार्यक्रम रांची गोशाला न्यास समिति की सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मोबाइल नंबर 9431100377 पर संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version