ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की निविदा की जांच कराने की मांग

महासचिव ने पेयजल सचिव को लिखा पत्र रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पेयजल सचिव को पत्र लिखकर पेयजल विभाग की पांच निविदाओं की जांच कराने की मांग की है. श्री भट्टाचार्य ने विभाग के अभियंता प्रमुख रमेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जनवरी 2018 में सेवानिवृत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 7:48 AM
महासचिव ने पेयजल सचिव को लिखा पत्र
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पेयजल सचिव को पत्र लिखकर पेयजल विभाग की पांच निविदाओं की जांच कराने की मांग की है.
श्री भट्टाचार्य ने विभाग के अभियंता प्रमुख रमेश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जनवरी 2018 में सेवानिवृत हो रहे हैं और पिछले तीन महीने के अंदर पेयजल से संबंधित पांच करोड़ से 10 करोड़ तक की योजनाओं में बिना अनुभव वाले संवेदकों को कार्य आवंटित किया गया है, जो अनियमितता दर्शाता है. श्री भट्टाचार्य ने झुमरा ग्रामीण जलापूर्ति योजना, चिड़िया जलापूर्ति योजना चक्रधरपुर, लैलोर ग्रामीण जलापूर्ति योजना चक्रधरपुर, छोटानागरा ग्रामीण जलापूर्ति योजना चक्रधपुर व मानगो पाइप जलापूर्ति योजना जमशेदपुर में अनियमितता का आरोप लगाया है.
झामुमो के महासचिव का कहना है कि इन योजनाओं के लिए संवेदकों के पास इनटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, आरसीसी ओवरहेड टैंक के साथ-साथ पाइपलाइन वर्क में 50 प्रतिशत क्षमता का कार्यानुभव होना अनिवार्य है. जबकि उक्त पांचों योजनाओं में इसका पालन नहीं किया गया है. श्री भट्टाचार्य ने पांच योजनाओं की निविदा में जांच कराने एवं अभियंता प्रमुख के कार्यकाल के जांच कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version