रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त निलंबित
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश पर रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह को निलंबित कर दिया गया है. जहरीली शराब से हुई कई लोगों की मौत का जिम्मेदार मानते हुए उन्हें निलंबित किया गया. रांची के प्रमंडलीय आयुक्त ने जांच के बाद उमा शंकर सिंह को दोषी बताते हुए निलंबन की अनुशंसा […]
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश पर रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त उमा शंकर सिंह को निलंबित कर दिया गया है. जहरीली शराब से हुई कई लोगों की मौत का जिम्मेदार मानते हुए उन्हें निलंबित किया गया. रांची के प्रमंडलीय आयुक्त ने जांच के बाद उमा शंकर सिंह को दोषी बताते हुए निलंबन की अनुशंसा की थी. इस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जतायी थी. हालांकि, मुख्यमंत्री का आदेश होने के बाद भी लगभग एक महीने तक वह अपने पद पर बने हुए थे. बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप पर उत्पाद विभाग ने निलंबन आदेश जारी किया. विभाग के अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह को रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त का प्रभार दिया गया है.