कई दिनों से काम नहीं कर रही है झारभूमि वेबसाइट
रांची. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट www.jharbhoomi.nic.in पिछले कई दिनों से काम नहीं कर रही है. नतीजतन लोगों को अपना खाता, खेवट और प्लाट नंबर जानने का मौका नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं ऑनलाइन लगान भी इसकी वजह से नहीं कट रहा है. इस वेबसाइट पर क्लिक करने से साइट खुल […]
रांची. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट www.jharbhoomi.nic.in पिछले कई दिनों से काम नहीं कर रही है. नतीजतन लोगों को अपना खाता, खेवट और प्लाट नंबर जानने का मौका नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं ऑनलाइन लगान भी इसकी वजह से नहीं कट रहा है.
इस वेबसाइट पर क्लिक करने से साइट खुल ही नहीं रहा है. न ही किसी तरह का कोई संदेश दिया जा रहा है. वेबसाइट के नहीं खुलने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इतना ही नहीं प्रज्ञा केंद्र संचालकों, विभाग के अंचल कार्यालयों से किसी तरह की कोई रसीद जारी नहीं हो रही है. विभागीय सचिव केके सोन ने बताया कि नेशनल इंफोरमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के राज्य मुख्यालय में गड़बड़ी की वजह से वेबसाइट काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि एनआइसी के अधिकारियों को त्रुटि दूर करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि वेबसाइट के काम नहीं करने की सूचना मिलने के बाद ही उनके द्वारा आदेश दिया गया है.