शहर के बड़े हिस्से में हुई गंदे पानी की आपूर्ति

रांची : गुरुवार को राजधानी रांची के बड़े हिस्से में सप्लाई नल से गंदे पानी की आपूर्ति की गयी. लोगों ने जैसे ही अपने घरों का नल खोला, बाल्टी भर-भर कर कीचड़युक्त गंदा पानी निकलने लगा. लोग परेशान हो उठे. कई घरों में पड़ोसी की बोरिंग से पानी लेकर घर का काम किया गया. दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 7:56 AM
रांची : गुरुवार को राजधानी रांची के बड़े हिस्से में सप्लाई नल से गंदे पानी की आपूर्ति की गयी. लोगों ने जैसे ही अपने घरों का नल खोला, बाल्टी भर-भर कर कीचड़युक्त गंदा पानी निकलने लगा. लोग परेशान हो उठे. कई घरों में पड़ोसी की बोरिंग से पानी लेकर घर का काम किया गया. दोपहर में करीब दो घंटे तक नलों से गंदा पानी ही निकलता रहा.
चुटिया, कांटा टोली, बहूबाजार, कोकर चुन्ना भट्टा, लालपुर, पुरुलिया रोड, स्टेशन रोड, क्लब रोड से लेकर डोरंडा तक मेन लाइन से ही गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी. इससे बड़े इलाके के लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा था.
बूटी से इरबा मेन लाइन की बीच खराब था वॉल्व : बूटी के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बूटी से इरबा मेन लाइन के बीच वॉल्व खराब हो गया था. बुधवार रात से ही यह खुला था. गुरुवार को वाल्व बदला गया. मरम्मत के दौरान ही गंदा पानी पाइप लाइन में घुस गया. जब पानी की सप्लाई शुरू हुई, तो सबके घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हुई होगी. इसके थोड़ी देर बाद ही सभी जगह साफ पानी की आपूर्ति होने लगी थी. कार्यपालक अभियंता ने आमलोगों को हुई परेशानी को लेकर खेद जताया है.

Next Article

Exit mobile version