पेड़ों में सूत बांधा, रक्षा का लिया गया संकल्प

अनगड़ा : गुंगानाला ठुठंगीजीरा में शुक्रवार को युवा दिवस व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मेला का आयोजन किया गया. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया. मेला को सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने संबोधित किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 3:54 AM

अनगड़ा : गुंगानाला ठुठंगीजीरा में शुक्रवार को युवा दिवस व मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मेला का आयोजन किया गया. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया. मेला को सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने संबोधित किया. इस अवसर पर रामपोदो महतो, धनीराम महतो, पंसस संयोति देवी, अघनु महतो, अजय महतो, जगेश्वर महतो, राजू प्रामाणिक, सिकंदर अंसारी, रामसाय मुंडा सहित अन्य मौजूद थे. इधर जसपुरिया बीएड कॉलेज बीसा में युवा दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली, निबंध, चित्रांकन व वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई. विवेकानंद सेवा संघ कुतुरलोवा में भी युवा दिवस पर कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा थे.

Next Article

Exit mobile version