कैंपस सेलेक्शन से 141 अभियंताओं की नियुक्ति होगी

38432 आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 से लटकेगा ताला हड़ताल l तीन वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई से लेकर पोषाहार वितरण का काम ठप हो जायेगा रांची : आंगनबाड़ी केंद्र चलानेवाली करीब 80 हजार सेविकाओं-सहायिकाओं और पोषण सखियों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में 17 जनवरी से अनश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 3:55 AM

38432 आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 से लटकेगा ताला

हड़ताल l तीन वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई से लेकर पोषाहार वितरण का काम ठप हो जायेगा
रांची : आंगनबाड़ी केंद्र चलानेवाली करीब 80 हजार सेविकाओं-सहायिकाओं और पोषण सखियों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में 17 जनवरी से अनश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. इस फैसले से राज्य भर में संचालित 38,432 आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लटक जायेगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में तीन वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई से लेकर पोषाहार वितरण का काम ठप हो जायेगा. वहीं, गर्भवती और धात्री महिलाओं के पोषाहार पर भी संकट आयेगा.
झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष देवंती देवी और महासचिव सुंदरी तिर्की ने इस संबंध में शुक्रवार को सनराज रेसिडेंसी होटल में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि सरकार से कई बार आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं की मांगें पूरी करने की गुहार लगायी गयी, लेकिन सरकार से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. इसे देखते हुए 16 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन और 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. हड़ताल के दौरान बिरसा मुंडा चौक के पास आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका धरना-प्रदर्शन करेंगी. प्रेस वार्ता में उमेरा खातून, ललिता देवी, रजनी देवी, सोनी देवी, फूलेश्वरी देवी, बहालेन कच्छप, दीपा देवी, सरोज तिर्की, सूर्यमुखी उरांव, सोनी कच्छप, रीता आइंद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
होगी परेशानी
सेविकाओं-सहायिकाओं व पोषण सखियों ने की है अनश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा
राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 16 जनवरी को प्रदर्शन एवं मशाल जुलूस निकालने का निर्णय
सरकार से 11 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रही हैं सेविकाएं-सहायिकाएं व पोषण सखियां
80 हजार के करीब सेविका-सहायिका के साथ पोषण सखी हैं राज्य में

Next Article

Exit mobile version