रांची : राज्य सरकार के नगर विकास और आवास विभाग के अभियंताओं के लिए दूसरे विभागों पर निर्भरता जल्द खत्म होने वाली है. विभाग द्वारा 282 कनीय अभियंताओं की नियुक्ति संविदा पर की जा रही है. इन पदों के लिए 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन दिए जा सकते हैं जिसकी एक हार्ड कॉपी विभाग को निश्चित तिथि तक भेजना होगा.
कुल 282 पदों के लिए होने वाली नियुक्ति दो प्रकार से लिए जायेंगे. 141 पदों पर अभियंताओं का चयन राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में कैंपस सेलेक्शन के आधार पर होगा, तो अन्य 141 पदों पर विभाग द्वारा व्यक्तित्व परीक्षा के आधार पर नियुक्ति होगी. कैंपस सेलेक्शन में केवल वही छात्र भाग लेंगे जो राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज से 2017 में उत्तीर्ण हुए हैं या फाइनल परीक्षा दे चुके हैं. वहीं व्यक्तित्व परीक्षा में भी उन छात्रों को ही मौका मिलेगा जो राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज से पूर्व में डिप्लोमा की डिग्री ले चुके हैं.
गौरतलब है कि अब तक नगर विकास विभाग में जितने भी अभियंता हैं, वे किसी न किसी दूसरे विभाग से प्रतिनियुक्ति पर आये हैं. इन अभियंताओं की नियुक्ति होने पर जहां अभियंता की कमी दूर होगी, वहीं विभिन्न योजनाओं में गति भी आयेगी.