जेवीएम श्यामली की स्कूल बस ने स्कूटी सवार का पैर कुचला, गंभीर रूप से घायल

रांची : हरमू रोड में सहजानंद चौक के पास जेवीएम श्यामली की स्कूल बस ने स्कूटी सवार गाड़ीखाना निवासी प्रवीण जैन को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में उनका पैर पूरी तरह कुचल गया. घटना दिन के 1: 45 बजे की है. सूचना मिलते ही पीसीआर पुलिस वहां पहुंची और प्रवीण जैन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 4:00 AM

रांची : हरमू रोड में सहजानंद चौक के पास जेवीएम श्यामली की स्कूल बस ने स्कूटी सवार गाड़ीखाना निवासी प्रवीण जैन को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में उनका पैर पूरी तरह कुचल गया. घटना दिन के 1: 45 बजे की है. सूचना मिलते ही पीसीआर पुलिस वहां पहुंची और प्रवीण जैन को सेवा सदन अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ इस संबंध में अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है़

बताया जाता है कि प्रवीण जैन हरमू की ओर से आ रहे थे, उसी समय वहां स्कूल बस पहुंची और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया़ घटना के बाद वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गये. बताया जाता है कि बस रातू रोड से विद्यार्थियों को पहुंचा कर लौट रहा था़ मौके पर मौजूद लोग चालक की पिटाई करने के मूड में थे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस व पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया़

Next Article

Exit mobile version