कमांड कंट्रोल सेंटर का ट्रायल शुरू, शहर में ट्रैफिक सिस्टम की हो रही है मॉनीटरिंग

रांची : रांची स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी रांची में बननेवाले कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार से रांची में कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर पर आधारित तीन दिवसीय प्रूफ ऑफ कंसेप्ट का डिस्प्ले शुरू हो गया. इसके लिए राजधानी के कई चौक-चौराहों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 4:02 AM

रांची : रांची स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी रांची में बननेवाले कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार से रांची में कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर पर आधारित तीन दिवसीय प्रूफ ऑफ कंसेप्ट का डिस्प्ले शुरू हो गया. इसके लिए राजधानी के कई चौक-चौराहों से सीधे ट्रैफिक सिस्टम की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. यह जानकारी देते हुए रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के पीआरओ अमित कुमार ने बताया कि इस सेंटर के निर्माण में कुल 150.25 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

उन्होंने बताया कि इस कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर में डाटा सेंटर की व्यवस्था होगी, जिसके तहत वीडियो सर्विलांस, पुलिस सर्विलांस को कनेक्ट किया जायेगा. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व से संचालित रांची नगर निगम द्वारा सिटी बस और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में काम कर रही गाड़ियों की भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग सेंटर के माध्यम से की जायेगी. साथ-साथ एलइडी लाइट और अन्य सेवाओं पर भी नजर रखी जा सकेगी. शहरों को स्मार्ट बनाने के तहत स्मार्ट सिटी मिशन में पैन सिटी प्रोजेक्ट के तहत इस कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का निर्माण होना है.
राजधानी के कई चौक-चौराहों से सीधे की जा रही ट्रैफिक सिस्टम की मॉनीटरिंग
इस सिस्टम से एलइडी लाइट और अन्य सेवाओं पर भी रखी जा सकेगी नजर
" 150.25
करोड़ की लागत आयेगी इस सेंटर के निर्माण में
क्या होगा खास
1. इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम 2. रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन 3. ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन 4. स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम 5. स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम 6. इनवायरमेंटल सेंसर
7. फ्री वाई-फाई सेवा 8. एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम.
क्या होगा लाभ : Â शहर के अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था में दिखेगा बदलाव Â नियम तोड़नेवालों के घर पर सीधे पहुंचेगा ई-चालान Â सिग्नल तोड़ने वाले लोगों की संख्या में आयेगी कमी Â सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगी राजधानी, अपराध के ग्राफ में भी आयेगी कमी Â गंतव्य स्थान से पहुंचने से पहले लोगों को पार्किंग में उपलब्ध जगह की भी मिलेगी जानकारी Â पर्यावरण में प्रदूषण की स्थिति की भी मिलती रहेगी जानकारी Â शहर में नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं जैसे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्ट्रीट लाइट, ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम से लोग अपडेट रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version