मरीज के अंगूठे का निशान लिया, पुत्री ने मामला दर्ज कराया

ओरमांझी : मेदांता अस्पताल में इलाजरत धनबाद निवासी श्याम नारायण सिंह का किसी व्यक्ति ने अंगूठे का निशान ले लिया. इस संबंध में उनकी पुत्री आरती कुमारी ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ओरमांझी थाना में अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा है कि उसके पिता पांच जनवरी से भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 5:16 AM

ओरमांझी : मेदांता अस्पताल में इलाजरत धनबाद निवासी श्याम नारायण सिंह का किसी व्यक्ति ने अंगूठे का निशान ले लिया. इस संबंध में उनकी पुत्री आरती कुमारी ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ओरमांझी थाना में अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा है कि उसके पिता पांच जनवरी से भर्ती थे. 10 जनवरी को किसी ने उनके दायें हाथ के अंगूठे का निशान ले लिया. उस वक्त वह कुछ सामान लाने नीचे गयी थी. जब वह पिता के पास गयी, तो उनके अंगूठे में स्याही लगी हुई थी.

अस्पताल के कर्मचारियों से पूछने पर उनलोगों ने अनभिज्ञता जतायी. इसके बाद इसकी सूचना रिश्तेदारों को दी. आरती ने बताया कि वह तीन बहनें हैं. इसलिए किसी ने संपत्ति हड़पने की नीयत से तो ऐसा नहीं किया, यही सोच कर मामला दर्ज कराया है. इधर, शनिवार को परिजन स्वेच्छा से मरीज की छुट्टी करा कर धनबाद चले गये. इस संबंध में अस्पताल के पीआरओ जावेद अख्तर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि श्याम नारायण सिंह अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें अस्पताल की ओर से बेहतर इलाज के बाद आज छुट्टी दी गयी. अगर उनका कोई रिश्तेदार एटेंडर बनकर ठेपा लिया होगा, तो वह उनका निजी मामला हो सकता है. अस्पताल का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version