रांची : संत अलोइस स्कूल, पुरूलिया रोड में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र सपरिवार शामिल हुए. एक- दूसरे के साथ स्कूल के दिनों की यादें ताजा कीं. पूर्ववर्ती छात्रों ने परिवार के सदस्याें को दूसरों से मिलाया, विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लिया व लजीज व्यंजनों का रसास्वादन भी किया़ ‘आने वाला पल जाने वाला है…’, ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को…’ और ‘आया मौसम दोस्ती का…’ जैसे गीतों ने सर्द शाम को खुशगवार बनाया़
उल्लास l सपरिवार मिले संत अलोइस के पूर्ववर्ती छात्र, स्कूल के दिनों की यादें ताजा कीं
रांची : संत अलोइस स्कूल, पुरूलिया रोड में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र सपरिवार शामिल हुए. एक- दूसरे के साथ स्कूल के दिनों की यादें ताजा कीं. पूर्ववर्ती छात्रों ने परिवार के सदस्याें को दूसरों से मिलाया, विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लिया व लजीज व्यंजनों का रसास्वादन भी किया़ ‘आने वाला पल जाने […]
क्रिकेट व गुलेल प्रतियोगिता : बच्चों के लिए क्रिकेट, बैडमिंटन, कंचे व गुलेल प्रतियोगिताएं हुईं. स्व डॉ केपी भगत व स्व गीता भगत काे स्मरण किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील लकड़ा, ब्रदर सिल्वेस्टर सुरीन, ब्रदर बेंजामिन समद, ब्रदर सोसक टोपनो, ब्रदर रेजिस जोसफ, ब्रदर सिल्वेस्टर बाड़ा, डॉ डीके भगत, डॉ शिशिर कुमार भगत, एसएन यादव, राजीव रंजन शर्मा, संजय गुप्ता, अरुण कुमार, राजेश सहाय, पवन झा, राजेश शर्मा, डाॅ पीके चौधरी सहित पांच सौ लोग मौजूद थे़ यह आयोजन गोविंद सिंह छाबड़ा के मार्गदर्शन में हुआ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement