आज जेल में लालू खायेंगे चूड़ा, दही और तिलकुट, सब्जी में मिलेगा आलू दम

रांची : चारा घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए राजद नेताओं द्वारा सौगात भेजने का सिलसिला रविवार को भी जारी है. आज बिहार के विभिन्न क्षेत्र से लालू के समर्थक चूड़ा, दही, तिलकुट और सब्जी लेकर पहुंच रहे हैं. इससे पहले शनिवार को राजद नेता आशुतोष यादव, अफरोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 10:24 AM

रांची : चारा घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए राजद नेताओं द्वारा सौगात भेजने का सिलसिला रविवार को भी जारी है.

आज बिहार के विभिन्न क्षेत्र से लालू के समर्थक चूड़ा, दही, तिलकुट और सब्जी लेकर पहुंच रहे हैं. इससे पहले शनिवार को राजद नेता आशुतोष यादव, अफरोज आलम, हाजी जुबैर व राजेश यादव ने मकर संक्रांति को देखते हुए जेल में लालू के लिए चूड़ा, दही और तिलकुट भिजवाया. राजद के प्रदेश महासचिव अनिल सिंह आजाद द्वारा सभी चीजों की जांच-पड़ताल के बाद सामान जेल के अंदर भेजा गया.

कल बिहार से कोई भी नेता या कार्यकर्ता लालू से मिलने नहीं आया. शनिवार को झारखंड के ही सात लोग उनके लिए सामान लेकर आये थे.

कैदियों की मांग पर मिलेगा मनपसंद खाना
14 जनवरी को होटवार जेल में कैदी भी मकर संक्रांति मनायेंगे. जेल अधीक्षक अशोक चौधरी ने बताया कि कैदियों को दोपहर में चूड़ा, दही और तिलकुट खाने में दिया जायेगा. इसके अलावा आलू दम तथा आलू व सोयाबीन बड़ी की सब्जी दी जायेगी. मालूम हो कि त्योहार के दिन कैदियों की डिमांड पर उनकी पसंद का खाना बनाया जाता है. रात में कैदियों को सामान्य दिनों की तरह रोटी और सब्जी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version