बदल सकते हैं मंत्रियों के विभाग
रांची : राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि झारखंड सरकार मंत्रियाें के विभागाें में फेरबदल कर सकती है. चर्चा यह भी है कि एक-दाे मंत्री ड्रॉप भी किये जा सकते हैं. इस बीच मीडिया के एक वर्ग में यह भी खबर चल रही है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव सरकार से नाराज चल रहे […]
रांची : राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि झारखंड सरकार मंत्रियाें के विभागाें में फेरबदल कर सकती है. चर्चा यह भी है कि एक-दाे मंत्री ड्रॉप भी किये जा सकते हैं. इस बीच मीडिया के एक वर्ग में यह भी खबर चल रही है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव सरकार से नाराज चल रहे हैं आैर इसी वजह से उन्हाेंने अपने वाहन लाैटा दिये हैं, कर्मचारी भी कम कर दिये हैं. इसे लेकर भी सत्ता गलियारे में चर्चा है कि स्पीकर डॉ दिनेश उरांव की इच्छा है कि उन्हें राज्य सरकार में मंत्री बनाया जाये. यदि ऐसा हाेता है, ताे मुख्यमंत्री काे मंत्रिमंडल में फेरबदल करना हाेगा… ऐसी स्थिति में काेई नया स्पीकर तलाशना हाेगा. नये स्पीकर के रूप में भाजपा के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर के नाम की सबसे अधिक चर्चा है. हालांकि न तो भाजपा और न ही सरकार के किसी प्रतिनिधि ने इन चर्चाओं की पुष्टि की है.