झारखंड : जमशेदपुर, धनबाद, कोडरमा व डालटनगंज को ऑटो हब के रूप में विकसित करे सरकार

‘कैसा हो झारखंड का बजट’ पर परिचर्चा : रांची मोटर डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा रांची : मोटर पार्ट्स बाजार की ओर सरकार का ध्यान नहीं है. अगर इस पर ध्यान दिया जाये, तो इससे कई लोगों को रोजगार मिल सकेगा. ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए सरकार को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहिए. जमशदेपुर, धनबाद, कोडरमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 7:44 AM
‘कैसा हो झारखंड का बजट’ पर परिचर्चा : रांची मोटर डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा
रांची : मोटर पार्ट्स बाजार की ओर सरकार का ध्यान नहीं है. अगर इस पर ध्यान दिया जाये, तो इससे कई लोगों को रोजगार मिल सकेगा. ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए सरकार को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहिए. जमशदेपुर, धनबाद, कोडरमा और डालटनगंज को ऑटो हब के रूप में विकसित किया जा सकता है. प्रभात खबर के तत्वावधान मेें ‘कैसा हो झारखंड का बजट’ पर आयोजित परिचर्चा में रांची मोटर डीलर एसोसिएशन (आरएमडीए) के सदस्याें ने उक्त बातें कही. सदस्यों ने कहा कि खनिज संपदा को सही तरीके से इस्तेमाल में लाया जाये, तो इससे राज्य की स्थिति बदलेगी.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवा से राज्य विकास की ओर अग्रसर होगा. जमशेदपुर, धनबाद, कोडरमा और डालटनगंज को ऑटो हब के रूप में विकसित किया जाये.
आरडी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन
राज्य की खनिज संपदा काे प्रयोग में लाया जाये व हर हाथ को काम मिले, इसके लिए प्रयास किये जाने चाहिए. राज्य में बेहतर शैक्षणिक संस्थान शुरू किये जायें. इससे युवाओं का पलायन रुकेगा.
अनिल बुद्धराजा, अध्यक्ष, आरएमडीए
राज्य में चक्के चलेंगे, तो आर्थिक स्थिति ठीक होगी. व्यापारियों के सामने कई उलझनें हैं. स्मार्ट सिटी का निर्माण जल्द शुरू होना चाहिए. फ्लाइओवर के साथ सड़क चौड़ीकरण पर भी सरकार ध्यान दे.
अनिल यादव
एजुकेशन, हेल्थ, निगम, स्टेट और सेंट्रल में सामंजस्य जरूरी है. झारखंड कृषि प्रधान राज्य नहीं है, लेकिन किसानों पर फोकस किया जाये, तो किसानों की स्थिति सुधर सकती है.
सुशील कुमार चौधरी
पॉल्यूशन और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को हिदायत दिया जाये कि वह निश्चित समय पर क्लीयरेंस दे. इससे काम में अनावश्यक देरी होती है. हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए अच्छा बजट होना चाहिए.
संटू सिंह
मोटर पार्ट्स में लग्जरी टैक्स लगाया गया है. इस पर टैक्स की दर कम की जानी चाहिए. राज्य में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है. इसे भी ठीक किया जाये. रिप्लेसमेंट मार्केट के हिसाब से टैक्स तय करना चाहिए.
राजीव सिंह, सचिव
एक तरफ रोजगार देने की बात हो रही है, दूसरी तरफ मोटर पार्ट्स बाजार की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. इस पर ध्यान दिया जाये, तो इससे कई लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
नंदलाल विश्वास, कोषाध्यक्ष
राज्य में लोग जीएसटी की दर से परेशान हैं. सरकार को चाहिए कि जीएसटी की दर को एक समान किया जाये. राज्य में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की दिशा में सरकार को ध्यान देना चाहिए.
विजय शर्मा
माहौल को व्यावसायिक बनाना है, तो अफसरशाही को कम करना होगा. शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना अनिवार्य किया जाये.
ब्रजेश कुमार
बाहर के उद्यमियों को आमंत्रित किया जा रहा है, लेकिन राज्य के उद्यमियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.राज्य की दशा व दिशा में काफी बदलाव नजर आयेगा.
रामाशीष यादव
व्यापारियों का काम आसानी से हो सके, सरकार को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए. रेल, वायु एवं सड़कों की कनेक्टिविटी को ठीक करने पर सरकार का फोकस होना चाहिए.
विनोद कुमार
जल, जंगल और जमीन को सही तरीके से उपयोग में लाया जाये, इससे राज्य का विकास होगा. ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण अविलंब किया जाये. इससे शहर को जाम से निजात मिलेगी.
नवीन कुमार दुबे
सरकार स्थानीय उद्योगों के लिए बजट में विशेष पैकेज लाये. स्कूल, कॉलेज व मेडिकल के लिए अच्छे बजट का प्रावधान किया जाना चाहिए. मोटर पार्ट्स उद्योग के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए.
नवीन कुमार
ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए सरकार को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहिए. ऐसे उद्योगों को राज्य में लाया जाये. इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, साथ ही राजस्व का भी लाभ होगा.
संतोष
वैट शुरू किया गया, तो शिक्षित किया गया, लकिन जीएसटी शुरू होने पर जनता को शिक्षित नहीं किया गया. सरकार को स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष रूप से फोकस करना चाहिए, तभी विकास होगा.
प्रभात कुमार

Next Article

Exit mobile version