झारखंड : लालू से मदन व लक्ष्मण के कनेक्शन की जांच शुरू, चारा घोटाला मामले में पेशी आज
रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का मदन यादव व लक्ष्मण कुमार से क्या कनेक्शन है, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है़ पुलिस पड़ताल कर रही कि क्या मदन व लक्ष्मण, लालू प्रसाद के इतने करीबी रहे हैं कि वह झूठा केस करा कर आनन-फानन में जेल चले गये थे़ क्याेंकि जेल जाने […]
रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का मदन यादव व लक्ष्मण कुमार से क्या कनेक्शन है, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है़ पुलिस पड़ताल कर रही कि क्या मदन व लक्ष्मण, लालू प्रसाद के इतने करीबी रहे हैं कि वह झूठा केस करा कर आनन-फानन में जेल चले गये थे़
क्याेंकि जेल जाने में कई लोगों ने उनकी मदद की थी़ मालूम हो कि लोअर बाजार थाना में 23 दिसंबर को हिनू निवासी सुमित यादव ने मारपीट व लूटपाट का केस दर्ज कराया था़
एक बजे केस दर्ज हुआ था और कोर्ट में सरेंंडर करने के बाद 6:35 बजे दोनों जेल भी पहुंच गये थे़ हालांकि जेल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें वार्ड नंबर एक में रखा गया था और वे लोग लालू तक नहीं पहुंचे थे़ क्योंकि अपर डिवीजन सेल में बंद राजनीतिक कैदियों के लिए सजायाफ्ता कैदी ही कुक का काम करते हैं, विचाराधीन बंदी को अपर डिवीजन सेल में जाने की इजाजत नहीं है़
लेकिन हैरत की बात यह है कि मदन यादव,लक्ष्मण कुमार व उन पर केस कराने वाला सुमित यादव अब भी अंडरग्राउंड है़ पुलिस उन तीनों की तलाश कर रही है़ माना जा रहा है कि कोर्ट शीघ्र ही उनको सम्मन भेज सकती है़
रांची अथवा पटना में हो सकते हैं मदन व लक्ष्मण : इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मदन यादव व लक्ष्मण कुमार रांची अथवा पटना में छिपे हुए है़ं कुछ लाेगों का कहना है कि मदन यादव हिनू के आसपास ही कहीं रह रहा है़ वह पुलिस व मीडिया की डर से सामने नहीं अाना चाह रहा है़
वहीं पुलिस का कहना है कि जितना वे लोग पुलिस व न्यायिक प्रक्रिया से दूर भागेंगे, उनकी परेशानी बढ़ती जायेगी. गौरतलब है कि 10 जनवरी को सेवादार के जेल में रहने की बात सामने आने के बाद मदन यादव व लक्ष्मण कुमार को बिना जमानतदार के ही रिलीज आॅर्डर दे दिया गया था और उसी दिन रात में उन्हें जेल से छोड़ दिया गया था़
चारा घोटाला मामले में लालू की पेशी आज
रांची : चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये से अधिक की फर्जी निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित अन्य आरोपियों की पेशी सोमवार को न्यायाधीश प्रदीप कुमार के कोर्ट में होगी. इसके अलावा दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू सहित सभी आरोपियों के लिए सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में दस्तावेज पेश करने की अंतिम तिथि सोमवार ही है. मंगलवार से इस कोर्ट में सुनवाई होनी है.
लालू जेल से निकलेंगे तभी राजद मनायेगा मकर संक्रांति, होली व दिवाली :
रांची़ बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार रांची में बंद लालू प्रसाद से मिलने झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ मनोज कुमार, प्रदेश कार्यालय सचिव रामकुमार यादव, संगठन सचिव चंद्रशेखर भगत, मो फिरोज, बिहार से राजीव कुमार सिंह, राम बाबू राय, लाल बाबू राय,रांची के कोकर से संतोष प्रसाद व रमेश गोप आदि जेल गेट पहुंचे थे़ हालांकि, नियम के तहत कोई भी उनसे मिल नहीं सका़
लालू राजद ही नहीं, देश के सर्वप्रिय नेता : प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जब तक हमारे नेता जेल से बाहर नहीं निकलेंगे, तब तक राजद काेई भी पर्व नहीं मनायेगा़ लालू के जेल से निकलने के बाद राजद मकर संक्रांति, होली, दिवाली मनायेगा. बिहार से आने वाले राजद नेता लालू के लिए तिलकुट, दही, तिल, लाई, कटहल, कोंहड़ा, कुसुम का साग, धनिया पत्ता, पालक साग, ब्रोकली, गाजर, परवल, खीरा, नींबू, अदरक, हरा मिर्च, बैगन ,टमाटर ,भिंडी, भुर्रा, कतरनी चूड़ा, मस्का, मीठा दही, सादा दही लेकर आये थे़
पिता से मिलने जा सकते हैं तेजस्वी : सोमवार को तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद से मिलने जेल जा सकते हैं. इससे पहले रविवार को तेजस्वी यादव रांची पहुंचे़ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत दरभंगा के बहादुरपुर विधायक भोला यादव, चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, प्रदेश कार्यालय सचिव रामकुमार यादव, संगठन सचिव चंद्रशेखर भगत, मो फिरोज, मनोज पांडेय व सुरेश गोप सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने किया़
महागठबंधन बनाने की कवायद तेज की जायेगी : तेजस्वी
रांची़ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र सह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव होना है. महागठबंधन बनाने को लेकर लालू जी ने जो कवायद शुरू की थी, उसे आगे बढ़ाया जा रहा है. कई दलों के नेताओं से सकारात्मक संकेत मिले हैं.पिछली बार जो गलती हुई थी, उसे दोहराया नहीं जायेगा. उस गलती के कारण मत विभाजित हो गया था, जिसका लाभ सत्ताधारी दल को मिल गया था.
मकर संक्रांति पर कहा कि बुआ के निधन के कारण इस बार हमलोगों ने पर्व नहीं मनाया है. मकर संक्रांति के बाद बिहार व झारखंड में संगठन का विस्तार किया जायेगा. पब्लिक मीटिंग की जायेगी और दल के नेता जनता के बीच जाकर अपनी बातें रखेंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से मिलने के लिए सोमवार को आवेदन दिया जायेगा.
बिहार के मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला व लालू यादव की जमानत सहित अन्य सवालों का तेजस्वी यादव ने कोई जवाब नहीं दिया. तेजस्वी का स्वागत करनेवालों में विधायक भोला यादव, पूर्व विधायक जर्नादन पासवान, मनोज पांडेय, डॉ मनोज कुमार, राम कुमार यादव, शेखर, फिरोज अंसारी, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.