शिक्षकों को केंद्र की अनुशंसा के अनुरूप भत्ता देने की मांग
रांची : झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य में शिक्षकों को केंद्र सरकार की अनुशंसा अनुरूप सातवां वेतनमान में भत्ता देने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने कहा है कि देश के अन्य राज्य में शिक्षकों को सातवें वेतनमान में केंद्र की अनुशंसा के अनुरूप भत्ता व अन्य लाभ […]
रांची : झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य में शिक्षकों को केंद्र सरकार की अनुशंसा अनुरूप सातवां वेतनमान में भत्ता देने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने कहा है कि देश के अन्य राज्य में शिक्षकों को सातवें वेतनमान में केंद्र की अनुशंसा के अनुरूप भत्ता व अन्य लाभ दिया जा रहा है. झारखंड में शिक्षकों को अब तक इसका लाभ नहीं दिया गया है.
इससे शिक्षकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. झारखंड में शिक्षकों को आवास, चिकित्सा व अन्य प्रकार का भत्ता नहीं दिया जा रहा है. शिक्षक संघ ने राज्य में वर्ष 2005 में नियुक्ति शिक्षकों को पेंशन देने की मांग की है. संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि राज्य में वर्ष 2000 में जारी विज्ञापन के अाधार पर 2003 व 2005 में शिक्षकों की नियुक्ति हुई. 2003 में नियुक्त शिक्षक को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, पर 2005 में नियुक्त शिक्षक को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. सरकार सभी शिक्षकों को पेंशन का लाभ दें.