अनुकंपा संबंधी लंबित मामलों की समीक्षा के लिए बनी कमेटी

रांची : सीसीएल ने अनुकंपा के आधार पर नियोजन (9.3.0) के लंबित मामलों की समीक्षा के लिए कमेटी बनायी है. कंपनी में अनुकंपा से संबंधित 100 से अधिक मामले लंबित हैं. गत 30 दिसंबर को संयुक्त सलाहकार समन्वय समिति की बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने इस मामले में लापरवाही बरतने की बात उठायी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 8:27 AM
रांची : सीसीएल ने अनुकंपा के आधार पर नियोजन (9.3.0) के लंबित मामलों की समीक्षा के लिए कमेटी बनायी है. कंपनी में अनुकंपा से संबंधित 100 से अधिक मामले लंबित हैं. गत 30 दिसंबर को संयुक्त सलाहकार समन्वय समिति की बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने इस मामले में लापरवाही बरतने की बात उठायी थी. कंपनी के सीएमडी सह कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल सिंह ने बैठक में अधिकारियों पर नाराजगी भी जतायी थी.
बैठक में एक अधिकारी ने कहा था कि मेरे ऊपर काम का बहुत बोझ है. इसके बाद उनसे कई काम वापस ले लिये गये. सीएमडी के आदेश के बाद इस मामले की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया गया है. इसमें समाधान कोषांग की विभागाध्यक्ष सुनीता मेहता, पेंशन की विभागाध्यक्ष विनीता शरण और समाधान कोषांग की महाप्रबंधक रश्मि दयाल को रखा गया है.
समिति अनुकंपा पर आधारित लंबित नियोजन के केसों की सूची तैयार करेगी. समिति एक माह के अंदर जांच रिपोर्ट एवं संयुक्त सलाहकार संचालन समिति द्वारा स्वीकृत 84 बिंदुओं के अनुपालन की जानकारी देगी. कंपनी ने कई मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए आवेदन एवं प्रक्रिया का सरलीकरण किया है. यूनियन नेताओं का कहना था कि प्रबंधन सरलीकरण के इस प्रारूप को नहीं मानता है. अधिकारी जानबूझ कर कर्मियों के परिजनों को परेशान कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version