17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट में परिवार संग मस्ती

रांची. प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का अायोजन रविवार को कांके स्थित गोशाला परिसर में हुआ. इसमें बच्चों और बूढ़ों संग पूरे परिवार ने खूब मस्ती की. मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित इस समारोह में कई तरह के खेल का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सामूहिक भोज के साथ मकर संक्रांति […]

रांची. प्रभात खबर प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट का अायोजन रविवार को कांके स्थित गोशाला परिसर में हुआ. इसमें बच्चों और बूढ़ों संग पूरे परिवार ने खूब मस्ती की. मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित इस समारोह में कई तरह के खेल का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सामूहिक भोज के साथ मकर संक्रांति के महत्व पर चर्चा भी की गयी. कई ग्रुप में बांट कर ड्राइंग, पासिंग द बॉल, बैलून फोड़ो, सिक्का बैलेंस करने, डांस और फैशन शो का भी आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत श्रुति और उदय देशमुख की गणेश वंदना से हुई. डीएवी नीरजा स्कूल के हराधन राय ने तबले पर संगत किया.
पतंग महोत्सव का अायोजन : इस मौके पर बाबूलाल खेमका की स्मृति में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन गोशाला न्यास समिति ने किया.
प्रतियोगिता के विजेता
ड्राइंग (जूनियर) : 1. शाहिल शर्मा 2. आकाश कुमार 3. शिवम कुमार. सांत्वना : अनन्या.
ड्राइंग (सीनियर) : 1. वैभव अर्जित 2. देव प्रकाश दास 3. पूर्णिमा कुमारी
पासिंग द बॉल : 1. रोशन कुमार 2. प्राची भारती 3. खुशी कुमारी
बैलून फोड़ो : 1. वेद प्रकाश 2. रोहित कुमार 3. विनित कुमार तिवारी
सिक्का बैलेंस (किड्स) : 1. रोहित कुमार 2. काजल भारती 3. कृष चौधरी
पासिंग द बॉल (महिला) : 1. रीना देवी 2. पूजा खेमका 3. पूनम
डांस एंड फ्रिज (चिल्ड्रेन) : 1. काजल भारती 2. आंचन कुमारी 3. रेश्मी भारती . सांत्वना : अनन्या तुलस्यान.
पासिंग द बॉल (पुरुष) : 1. सीताराम चौधरी 2. योगेश 3. हराधन राय
फैशन शो : निकिता राजगढ़िया, सरिता, विदुषी, सौम्या, तान्या, सुमन
विशेष पुरस्कार (ड्राइंग) : चंदन प्रियांशु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें