रघुनाथ झा के निधन पर कोर्ट पेशी के लिए पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने जताया शोक

रांची : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के वरिष्ठ नेता रघुनाथ झा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें रघुनाथ झा के निधन का बहुत दुख है. उन्होंने कहा कि वे जेल में बंदी के रूप में बंद हैं और इस कारण वे उनके अंतिम दर्शन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 1:34 PM

रांची : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के वरिष्ठ नेता रघुनाथ झा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें रघुनाथ झा के निधन का बहुत दुख है. उन्होंने कहा कि वे जेल में बंदी के रूप में बंद हैं और इस कारण वे उनके अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंच सकेंगे इस बात का उन्हें अफसोस है. लालू प्रसाद यादव ने रघुनाथ झा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

लालू प्रसाद यादव ने यह बात आज चारा घोटाला मामले में अवैध निकासी के संबंध में कोर्ट पेशी के लिए पहुंचने के दौरान कही. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तो रघुनाथ झा ने ही उनसे आग्रह कर शिवहर को जिला बनवाया, जहां के वे रहने वाले थे.

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि रघुनाथ झा के एक पुत्र हैं और उनका पोता है. उन्होंने कहा कि वे उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार को इस घड़ी साहस दें.

Next Article

Exit mobile version