देवघर के तत्कालीन उपायुक्त ने दायर की क्वैशिंग याचिका
चारा घाेटाला में आरोपी बनाने को चुनौती दी रांची/देवघर : देवघर के तत्कालीन उपायुक्त रहे (झारखंड के अपर मुख्य सचिव) सुखदेव सिंह ने चारा घोटाला मामले (आरसी-64ए/96) में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत द्वारा आरोपी बनाने को चुनाैती दी है. उन्होंने यह चुनाैती झारखंड हाइकोर्ट में क्रिमिनल क्वैशिंग याचिका दायर कर दी है. प्रार्थी […]
चारा घाेटाला में आरोपी बनाने को चुनौती दी
रांची/देवघर : देवघर के तत्कालीन उपायुक्त रहे (झारखंड के अपर मुख्य सचिव) सुखदेव सिंह ने चारा घोटाला मामले (आरसी-64ए/96) में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत द्वारा आरोपी बनाने को चुनाैती दी है. उन्होंने यह चुनाैती झारखंड हाइकोर्ट में क्रिमिनल क्वैशिंग याचिका दायर कर दी है.
प्रार्थी श्री सिंह ने चारा घोटाले में लगाये गये आरोपों को निराधार बताते हुए निरस्त करने का आग्रह किया है. उल्लेखनीय है कि सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने आरसी-64ए/96 मामले में देवघर के तत्कालीन उपायुक्त सुखदेव सिंह को आरोपी बनाते हुए सीआरपीसी की धारा-319 के तहत समन जारी किया था. अदालत ने उन्हें 23 जनवरी को उपस्थित होने का निर्देश दिया है. श्री सिंह के अलावा बिहार के तत्कालीन डीजीपी डीपी अोझा को भी सीबीआइ अदालत ने मामले में आरोपी बनाया था.