झारखंड की एक और बच्ची के साथ दिल्ली में दरिंदगी, अधेड़ जबरन करवाता था मसाज
रांची/नयी दिल्ली : दिल्ली में झारखंड की एक और बच्ची के साथ अमानवीय सलूक किये जाने का मामला सामने आया है. 12 साल की इस मासूम के साथ दिल्ली के जंगपुरा में 55 साल के एक अधेड़ ने कई महीनों तक शारीरिक शोषण किया. अधेड़ घरेलू काम-काज सहित रोजाना उससे जबरन मसाज करने के लिए […]
रांची/नयी दिल्ली : दिल्ली में झारखंड की एक और बच्ची के साथ अमानवीय सलूक किये जाने का मामला सामने आया है. 12 साल की इस मासूम के साथ दिल्ली के जंगपुरा में 55 साल के एक अधेड़ ने कई महीनों तक शारीरिक शोषण किया. अधेड़ घरेलू काम-काज सहित रोजाना उससे जबरन मसाज करने के लिए बाध्य करता था. ऐसा नहीं करने पर उसे पीटता. धमकी देता.
बच्ची लातेहार जिले की रहनेवाली है. डर से वह इसकी शिकायत किसी से नहीं कर पा रही थी. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान को देख कर किसी ने इसकी शिकायत महिला आयोग के हेल्प लाइन नंबर 181 पर की. महिला आयोग और दिल्ली पुलिस की टीम ने जब बताये गये पते पर छापा मारा, तो सारी बात खुल कर सामने आयी. कार्रवाई कर बच्ची को मुक्त करा लिया गया है. उसे बाल गृह भेज दिया गया है.
अमानवीय व्यवहार किये जाते थे : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से प्रभात खबर बताया, पीड़ित लड़की लातेहार की है. मार्च महीने में ही वह दिल्ली आयी थी. उसे संभवत: किसी प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये ही घरेलू काम-काज में लगाया गया होगा. उसके साथ कई तरह के अमानवीय व्यवहार भी किये जाते रहे हैं. लड़की को डरा-धमका कर उसका जबरन शारीरिक शोषण किया जाता था. महिला आयोग को जब इसकी शिकायत मिली, तो त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को मुक्त करा लिया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. वह फरार हो चुका था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी अधेड़ के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.