मेयर पद के लिए भाजपा में शुरू हो गयी लॉबिंग

कुर्सी की जंग दोबारा मेयर पद पर दावेदारी के लिए तैयार हैं वर्तमान मेयर आशा लकड़ा पार्षद अशोक बड़ाइक व अजय तिर्की समेत कई एसटी नेता भी हैं कतार में रांची : राज्य निर्वाचन आयोग ने रांची नगर में मेयर का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कर दिया है. इसकी घोषणा होने का बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 8:16 AM
कुर्सी की जंग
दोबारा मेयर पद पर दावेदारी के लिए तैयार हैं वर्तमान मेयर आशा लकड़ा
पार्षद अशोक बड़ाइक व अजय तिर्की समेत कई एसटी नेता भी हैं कतार में
रांची : राज्य निर्वाचन आयोग ने रांची नगर में मेयर का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कर दिया है. इसकी घोषणा होने का बाद प्रमुख राजनीतिक दलों के दावेदारों में सरगर्मी बढ़ गयी है. भाजपा में मेयर पद को लेकर लॉबिंग शुरू हो गयी है. वर्तमान मेयर आशा लकड़ा फिर से दावेदारी करने को तैयार हैं.
वहीं, दूसरी तरफ पार्षद अशोक बड़ाइक, अजय तिर्की समेत कई एसटी नेता इस पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद पहली बार मेयर का चुनाव दलगत आधार पर हो रहा है. ऐसे में प्रत्याशी का नाम पार्टी तय करेगी. चुनाव अभियान समिति की बैठक में मेयर प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी. मेयर पद के दावेदार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर अपनी लॉबिंग कर रहे हैं.
इससे पहले भी रांची नगर निगम में मेयर का पद एसटी के लिए आरक्षित था. हालांकि, अब तक मेयर चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है. डिप्टी मेयर का चुनाव भी दलीय आधार पर होना है. लेकिन डिप्टी मेयर पद आरक्षित होगा या नहीं, इसको लेकर अभी तक संशय बरकरार है. इस पद के लिए भी भाजपा में कई दावेदार नजर जमाये हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ झामुमो, कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है.
रांची. झाविमो रांची महानगर की बैठक में रांची महानगर में हो रहे वार्ड स्तर पर सांगठनिक पुनर्गठन व विस्तार के अलावा नगर निकाय चुनाव पर विमर्श किया गया. राजधानी के सभी 53 वार्डों में किये जा रहे कमेटी गठन की जानकारी मंडल अध्यक्षों और वार्ड प्रभारियों से ली गयी. बताया गया कि 40 वार्डों का गठन पूरा हो गया है. 13 वार्डों की कमेटी गठित कर 19 जनवरी तक पार्टी कार्यालय को सूची जमा कर दी जायेगी. बैठक में तय किया गया कि रांची में महापौर एवं उप महापौर के लिए झाविमो द्वारा प्रत्याशी दिया जायेगा.
मेयर पद के लिए शिव कुमार कच्छप, दीपू गाड़ी, रीना तिर्की और संजय टोप्पो का नाम विचार के लिए पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को भेजने का फैसला किया गया. महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में झाविमो महासचिव बंधु तिर्की, केंद्रीय सचिव राजीव रंजन मिश्र, मुजीब कुरैशी, जितेंद्र वर्मा, नजीबुल्लाह खान, राम मनोज साहू, रूपचंद केवट, विनीता मुंडा, रेयाज खान, मो अकबर, महाबीर नायक समेत अन्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version