प्रारंभिक परीक्षा में 4583 छात्र सफल, 20 को मुख्य परीक्षा
गोल प्रतिभा खोज परीक्षा रांची : प्रभात खबर तथा गोल संस्थान द्वारा आयोजित गोल प्रतिभा खोज परीक्षा में पांच राज्यों से लगभग 25000 से अधिक छात्र शामिल हुए. प्रारंभिक परीक्षा सात जनवरी 2018 को हुई, इसमें 4538 छात्र सफल हुए. झारखंड से लगभग 5000 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 1500 छात्र सफल हुए. रिजल्ट वेबसाइट […]
गोल प्रतिभा खोज परीक्षा
रांची : प्रभात खबर तथा गोल संस्थान द्वारा आयोजित गोल प्रतिभा खोज परीक्षा में पांच राज्यों से लगभग 25000 से अधिक छात्र शामिल हुए. प्रारंभिक परीक्षा सात जनवरी 2018 को हुई, इसमें 4538 छात्र सफल हुए. झारखंड से लगभग 5000 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 1500 छात्र सफल हुए. रिजल्ट वेबसाइट पर देखा जा सकता है. वैसे छात्र जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं, वही मुख्य परीक्षा में शामिल हो पायेंगे. मुख्य परीक्षा 20 जनवरी 2018 को पांच राज्यों के जोन हेडक्वार्टर में ली जायेगी.
परीक्षा रांची, जमशेदपुर, बाढ़, पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, रायपुर, भिलाई, सिलीगुड़ी, राउरकेला एवं भुवनेश्वर में होगी. गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक बिपिन सिंह ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है. साथ ही छात्रों को मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटने को कहा. वैसे छात्र जो इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाये, वे अपनी कमी ढूंढ़ें और उस पर काम करें. मुख्य परीक्षा में सफल होनेवाले छात्रों का परिणाम सेमिनार में बताया जायेगा.