कार्डियोलॉजी के दोनों डॉक्टरों ने रिम्स प्रबंधन को भेजा स्पष्टीकरण
रांची : रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में विभागाध्यक्ष डाॅ हेमंत नारायण व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रकाश कुमार ने रिम्स प्रबंधन ने स्पष्टीकरण दे दिया है. प्रबंधन ने दोनों डॉक्टरों में हुई मारपीट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था. सूत्रों के अनुसार दोनों डॉक्टराेें ने अपने बचाव में अपनी-अपनी दलील पेश की है. हालांकि, रिम्स निदेशक डॉ […]
रांची : रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में विभागाध्यक्ष डाॅ हेमंत नारायण व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रकाश कुमार ने रिम्स प्रबंधन ने स्पष्टीकरण दे दिया है. प्रबंधन ने दोनों डॉक्टरों में हुई मारपीट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था. सूत्रों के अनुसार दोनों डॉक्टराेें ने अपने बचाव में अपनी-अपनी दलील पेश की है.
हालांकि, रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव का कहना है कि उनके पास सिर्फ डॉ प्रकाश कुमार का स्पष्टीकरण पत्र मिला है. दोपहर बाद वह विभागीय मीटिंग में शामिल हाेने गये थे. गौरतलब है कि 12 जनवरी को रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग के कैथ लैब में डॉ हेमंत नारायण राय व डाॅ प्रकाश कुमार राय के बीच मारपीट हो गयी थी. मारपीट में डॉ हेमंत का पैर टूट गया था. वहीं, डॉ प्रकाश का हाथ टूट गया था. इसके बाद प्रबंधन ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के निर्देश पर स्पष्टीकरण मांगा था.