रांची : राष्ट्रीय जनता दल केअध्यक्ष व बिहार केपूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की आज फिर कोर्ट पेशी होनेकी संभावना है. लालू प्रसादयादव की चारा घोटाला मामले में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी को लेकर आज कोर्ट में पेशी होगी.इससे पहले लालू प्रसाद यादव की भी कल दो मामलों में कोर्ट में पेशी हुई थी. एक मामले में सशरीर और दूसरे मामले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुईथी.
लालू प्रसाद यादव को सीबीआइ की अदालत ने चारा घोटाला मामले में साढ़े तीन साल की जेल की सजा सुनायी है और इसलिए वे रांची जेल में कैद हैं. कल उनसे उनके पुत्र व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मुलाकात की थी.