रांची : विधानसभा का बजट सत्र 17 जनवरी से शुरू होगा. पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. सरकार चालू सत्र में 19 जनवरी को अनुपूरक बजट लायेगी. 23 जनवरी को आनेवाले वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया जायेगा. बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. सरकार को घेरने के लिए इस बार विपक्ष के पास कई मुद्दे हैं. पक्ष भी विपक्ष के सवालों को लेकर तैयारी कर रहा है. विपक्ष के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल से भी मिल कर प्रस्तावित सत्र पर बात की.
गवर्नर से मिला विपक्ष
सीएस, डीजी व एडीजी पर कार्रवाई की मांग की
आरोपों की जांच सीबीआइ से कराने का आदेश देने का आग्रह