Advertisement
झारखंड : भारत सरकार ने जारी किया नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2017 का रिजल्ट, बढ़ती है कक्षा, तो पिछड़ते हैं बच्चे
सुनील कुमार झा रांची : एनसीइआरटी ने 13 नवंबर में देश भर में कक्षा तीन, पांच व आठ के बच्चों का टेस्ट (नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2017) लिया था. भारत सरकार ने इसके प्रथम चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जिलावार जारी किया गया है. इसमें कई तथ्य सामने आये हैं. झारखंड के बच्चों […]
सुनील कुमार झा
रांची : एनसीइआरटी ने 13 नवंबर में देश भर में कक्षा तीन, पांच व आठ के बच्चों का टेस्ट (नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2017) लिया था. भारत सरकार ने इसके प्रथम चरण का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जिलावार जारी किया गया है. इसमें कई तथ्य सामने आये हैं. झारखंड के बच्चों ने पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. रिजल्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि झारखंड के स्कूली बच्चे बढ़ती कक्षा के साथ पढ़ाई में कमजोर होते चले जाते हैं.
गणित व विज्ञान दोनों विषय में कक्षा बढ़ने पर बच्चों का प्रदर्शन कमजोर होता चला जाता है. रांची में कक्षा तीन में गणित की परीक्षा में मात्र 8.39 फीसदी बच्चों को 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त हुआ. कक्षा पांच में 30 फीसदी से कम अंक लानेवाले बच्चों की संख्या बढ़ कर 15 फीसदी और कक्षा आठ में 21.66 फीसदी हो गयी.
गणित और साइंस में कमजोर हो रहे हैं बच्चे
जारी रिजल्ट के अनुसार, 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले बच्चों की संख्या बढ़ती कक्षा के साथ कम होती चली गयी. कक्षा तीन में रांची में गणित में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले बच्चों की संख्या 37.01 प्रतिशत है. कक्षा आठ में यह घट कर मात्र 9.64 फीसदी रह गयी.
यह सिर्फ रांची की ही बात नहीं, बल्कि राज्य के अधिकतर जिलों के बच्चों का प्रदर्शन इसी प्रकार रहा. साइंस का रिजल्ट भी गणित की तरह रहा. कक्षा तीन में साइंस में 41.75 फीसदी बच्चों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक मिले थे. पर कक्षा पांच में 32.97 और कक्षा आठ में मात्र 14.25 फीसदी बच्चों को ही साइंस में 75 प्रतिशत से अधिक अंक मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement