झारखंड : बस पड़ाव में खलासी ने बच्ची से किया दुष्कर्म, वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया

लड़की के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गुमला : गुमला शहर के ललित उरांव बस पड़ाव में एक नाबालिग बच्ची से बस के खलासी ने दुष्कर्म किया है. पीड़िता सिमडेगा जिला की रहनेवाली है. आरोपी उसे जबरन सिमडेगा से गुमला ले आया और बस में रात भर रख कर दुष्कर्म किया. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 7:16 AM
लड़की के बयान पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
गुमला : गुमला शहर के ललित उरांव बस पड़ाव में एक नाबालिग बच्ची से बस के खलासी ने दुष्कर्म किया है. पीड़िता सिमडेगा जिला की रहनेवाली है. आरोपी उसे जबरन सिमडेगा से गुमला ले आया और बस में रात भर रख कर दुष्कर्म किया. पुलिस ने लड़की के बयान के बाद आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
अशोक लक्ष्मी रथ बस में खलासी का काम करता है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता सिमडेगा जिला के एक गांव की रहनेवाली है. उसकी उम्र 15 साल है. सोमवार को आरोपी ने लड़की को घुमाने के बहाने जबरन गुमला ले आया. इसके बादरातभर लड़की को बस में रखा. बस में ही लड़की के साथ अशोक ने दुष्कर्म किया. लड़की को धमकाया कि किसी को कुछ मत कहना.
मंगलवार को आरोपी उक्त लड़की को मोटरसाइकिल पर बैठा कर उसके गांव छोड़ने जा रहा था, तभी सिमडेगा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को रोका. पुलिस ने संदेह व्यक्त करते हुए दोनों से पूछताछ की.
तो लड़की भाग कर पुलिस के पास पहुंच गयी और उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस लड़का व लड़की को पकड़ कर थाना ले गयी, जहां दोनों से पूछताछ की गयी. लड़की ने दुष्कर्म किये जाने की जानकारी दी. दुष्कर्म का मामला आने के बाद सिमडेगा पुलिस ने गुमला डीएसपी इंद्रमणि चौधरी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. सूचना पर डीएसपी ने सिमडेगा पुलिस से कहा कि लड़की का सिमडेगा अस्पताल में मेडिकल करा लें. इसके बाद दोनों को गुमला लेकर आयें.
डीएसपी का निर्देश प्राप्त होते ही एंटी ह्यूमैन ट्रैफिक यूनिट (अहतू) की इंचार्ज आरके कुजूर ने लड़की का सिमडेगा अस्पताल में मेडिकल कराया. इसके बाद देर शाम को दोनों को लेकर गुमला पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version