झारखंड : राज्य में तांडव कर रही भाजपा-आजसू : हेमंत

रांची/दुमका़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में पिछले तीन वर्षों से भाजपा-आजसू की सरकार तांडव मचा रही है. इस पर अंकुश लगाना होगा. सरकार पर यह अंकुश केवल झामुमो ही लगा सकता है. उन्होंने दुमका में पार्टी के उप प्रधान कार्यालय में संताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 7:24 AM
रांची/दुमका़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में पिछले तीन वर्षों से भाजपा-आजसू की सरकार तांडव मचा रही है. इस पर अंकुश लगाना होगा.
सरकार पर यह अंकुश केवल झामुमो ही लगा सकता है. उन्होंने दुमका में पार्टी के उप प्रधान कार्यालय में संताल परगना प्रमंडल स्तरीय बैठक में कहा कि झामुमो को पुराने तेवर में लौटना होगा और सांप्रदायिक ताकतों को फलने-फूलने से रोकना होगा.
अब तक अधूरा है सर्वांगीण विकास
का सपना पू्र्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि इस सरकार को रोकने में अगर विलंब किया गया, तो सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों की रक्षा शायद ही हो पायेगी. उन्होंने दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में झामुमो के 39वां झारखंड दिवस पर महाजुटान का आह्वान किया. कहा कि यह महाजुटान पहले झारखंड को मुक्त कराने के लिए होता था, अब यह एक और आजादी के लिए होगा, झारखंड को भाजपा से मुक्त करने के लिए. श्री सोरेन ने नेताओं-कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे तैयारी में जुट जायें. हेमंत ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास का सपना अब तक अधूरा है.
जिन लोगों ने अलग राज्य के लिए शहादत दी, उनकी आत्मा आज भी रोती होगी कि उनकी शहादत का क्या परिणाम मिला. उन्होंने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार पूरी तरह निकम्मा साबित हो चुकी है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं और गरीब ठंड से मर रहे हैं. एक तरफ गरीब-गुरबे को अनाज नहीं मिल रहा और दूसरी तरफ गोदामों में अनाज सड़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version