profilePicture

बिना सीट बेल्ट चला रहा था कार पुलिस ने रोका, तो की मारपीट

रांची : कांटा टोली चौक पर बिना सीट बेल्ट के कार (जेएच 01 एएक्स-8089) चला रहे युवक को जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका, तो उसने अपने सहयोगी को बुला कर पुलिस के साथ मारपीट की. घटना मंगलवार को दिन के तीन बजे की है़ उस समय एक युवक बिना सीट बेल्ट लगाये कार चला रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 7:31 AM
रांची : कांटा टोली चौक पर बिना सीट बेल्ट के कार (जेएच 01 एएक्स-8089) चला रहे युवक को जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका, तो उसने अपने सहयोगी को बुला कर पुलिस के साथ मारपीट की.
घटना मंगलवार को दिन के तीन बजे की है़ उस समय एक युवक बिना सीट बेल्ट लगाये कार चला रहा था़ हवलदार त्रिपुरारी सिंह ने उसे रोकना चाहा, तो वह कार लेकर भागने लगा. हवलदार उसके कार का शीशा पकड़ कर करीब 250 मीटर तक दौड़ते रहे़ तब जाकर चालक ने कार रोकी़ उसके पास वाहन के कई कागजात नहीं थे. उसका 1600 रुपये का चालन काटा गया. यह देखकर युवक उखड़ गया और कार छोड़ कर चला गया. एक घंटे बाद वह अपने चार दोस्तों के साथ आया और हवलदार से मारपीट की. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देने पर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही़ हवलदार त्रिपुरारी सिंह थाना पहुंचे और प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. बाद में कार चला रहे युवक के अभिभावक थाना पहुंचे और गलती मानते हुए हवलदार से माफी मांग ली़ इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
इधर, ऑटो चालक ने ट्रैफिक हवलदार का कॉलर पकड़ा, मारपीट की
रांची. कांटा टोली चौक पर आॅटो (जेएच 01 जेड-3462) चालक प्रेम प्रकाश ने वहां तैनात ट्रैफिक हवलदार बाबर हुसैन का कॉलर पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की. इस संबंध में हवलदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ आरोपी चालक पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने, धमकी देने व अपशब्द के प्रयोग की धारा लगाया गया है़
घटना के बाद चालक ऑटो छोड़ कर भाग गया़ ऑटो को जब्त कर लालपुर ट्रैफिक थाना मेें रखा गया है़ घटना मंगलवार सुबह 9: 30 बजे की है़ बताया जाता है कि रातू का चट्टी निवासी प्रेम प्रकाश चौक पर ऑटो लगाकर सवारी उठा रहा था़ रोड जाम होने की बात कहते हुए हवलदार बाबर ने उसे वहां से ऑटो हटाने को कहा, तो चालक अपशब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया़ उसके बाद वह हवलदार के साथ मारपीट करने लगा़ बाद में कांटा टोली चौक पर तैनात अन्य ट्रैैफिक पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, तो प्रेम प्रकाश वहां से फरार हो गया़

Next Article

Exit mobile version