झारखंड : आदेश की हो रही अनदेखी, माननीयों के वाहनों से अब भी नहीं हट रहे बंपर

रांची : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आदेश के बाद भी माननीयों के वाहनों से बंपर नहीं हट रहा है. बुधवार को ऐसा ही नजारा विधानसभा परिसर में दिखा. गौरतलब है कि मंगलवार को ही लातेहार में बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी यादव की गाड़ी से नेम प्लेट हटाने के दौरान श्री यादव ने डीटीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 3:52 AM
रांची : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आदेश के बाद भी माननीयों के वाहनों से बंपर नहीं हट रहा है. बुधवार को ऐसा ही नजारा विधानसभा परिसर में दिखा. गौरतलब है कि मंगलवार को ही लातेहार में बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी यादव की गाड़ी से नेम प्लेट हटाने के दौरान श्री यादव ने डीटीओ की पिटाई कर दी थी. इसके बाद से अफसर भी माननीयों से पंगा लेने की जहमत नहीं उठा रहे हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि माननीयों को कौन याद दिलायेगा कि नियम का पालन उन्हें भी करना है. बहरहाल, मंत्रालय ने 21 दिसंबर 2017 को आदेश जारी किया था कि वाहन में आगे या पीछे बंपर का उपयोग नहीं करना है. ऐसा करने पर 1500 रुपया जुर्माने का प्रावधान है. नियम के मुताबिक किसी भी तरह का नेम प्लेट लगाना भी गैर कानूनी माना जायेगा.

Next Article

Exit mobile version