रांची : नाबालिग छात्रा का अपहरण करनेवाले अजय कुमार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ छात्रा को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है़ छात्रा कोतवाली थाना क्षेत्र की रहनेवाली है जबकि अजय कुमार उसका पड़ोसी था. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसे बहला-फुसला कर एक बच्चे का पिता अजय कुमार अपने साथ पलामू ले गया था. उसे पलामू सहित कई जगहों पर उसने घुमाया. इस दौरान नाबालिग के साथ उसने शारीरिक संंबंध भी बनाये. नाबालिग को बेचने के लिए वह ग्राहक की तलाश कर रहा था. नाबालिग से जब वह लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा, ताे नाबालिग ने इसका विरोध किया.
इसके बाद घुमाने के नाम पर वह उसे पलामू में जंगल की ओर ले गया और वहीं छोड़ कर भाग गया. बाद में लड़की किसी प्रकार पलामू पुलिस के पास पहुंची. पलामू पुलिस ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी. कोतवाली पुलिस पलामू पहुंची और पलामू पुलिस के सहयोग से अजय कुमार काे गिरफ्तार कर लिया. इधर, इस संबंध में छात्रा की मां ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़