झारखंड में सबसे ज्यादा पढ़ा जानेवाला अखबार बना ”प्रभात खबर”

मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल (एमआरयूएस) के सर्वे (आइआरएस) के ताजा आंकड़े जारी कर दिये गये हैं. सर्वे के अनुसार, प्रभात खबर कुल 48.19 लाख पाठक संख्या के साथ झारखंड में सबसे ज्यादा पढ़ा जानेवाला अखबार है. झारखंड में प्रभात खबर रीडरशिप के अनुसार पहले नंबर पर है. रांची, जमशेदपुर और धनबाद के शहरी क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 4:31 AM
मीडिया रिसर्च यूजर्स काउंसिल (एमआरयूएस) के सर्वे (आइआरएस) के ताजा आंकड़े जारी कर दिये गये हैं. सर्वे के अनुसार, प्रभात खबर कुल 48.19 लाख पाठक संख्या के साथ झारखंड में सबसे ज्यादा पढ़ा जानेवाला अखबार है. झारखंड में प्रभात खबर रीडरशिप के अनुसार पहले नंबर पर है. रांची, जमशेदपुर और धनबाद के शहरी क्षेत्र में भी प्रभात खबर कुल 11.07 लाख पाठकों के साथ सबसे ज्यादा पढ़ा जानेवाला अखबार है. सर्वे के अनुसार, झारखंड में हिंदुस्तान नंबर दो अौर दैनिक भास्कर नंबर चार पर है. बिहार में प्रभात खबर की कुल पाठक संख्या 82.10 लाख पहुंच गयी है. पटना शहरी क्षेत्र में प्रभात खबर के कुल पाठकों की संख्या 2.96 लाख है.
झारखंड में सबसे…
बिहार में दैनिक भास्कर की कुल पाठक संख्या लगभग 38.62 लाख है. बंगाल में प्रभात खबर की कुल पाठक संख्या 4.58 लाख है. कोलकाता शहरी क्षेत्र में प्रभात खबर की पाठक संख्या 3.60 लाख है. देश की सभी भाषाअों के अखबारों की श्रेणी में कुल पाठक संख्या एक करोड़ 34 लाख 92 हजार के साथ प्रभात खबर शीर्ष 10 अखबारों में शामिल हो गया. हिंदी अखबारों में भी देश भर में प्रभात खबर छठे स्थान पर है.
झारखंड में सबसे…
बिहार में दैनिक भास्कर की कुल पाठक संख्या लगभग 38.62 लाख है. बंगाल में प्रभात खबर की कुल पाठक संख्या 4.58 लाख है. कोलकाता शहरी क्षेत्र में प्रभात खबर की पाठक संख्या 3.60 लाख है. देश की सभी भाषाअों के अखबारों की श्रेणी में कुल पाठक संख्या एक करोड़ 34 लाख 92 हजार के साथ प्रभात खबर शीर्ष 10 अखबारों में शामिल हो गया. हिंदी अखबारों में भी देश भर में प्रभात खबर छठे स्थान पर है.