रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में आयोजित होनेवाली इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता के पहले चरण की परीक्षा 21 जनवरी को ली जायेगी. तीन पालियों में यह परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए राज्य के 14 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. 1.06 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा लिखेंगे. अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित केंद्रों पर सुबह 7.15 बजे तक निश्चित रूप से पहुंच जायेंगे, ताकि उनकी जांच के बाद बायोमेट्रिक डाटा व डिजिटल फोटो लिया जा सके.
Advertisement
इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आज
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में आयोजित होनेवाली इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता के पहले चरण की परीक्षा 21 जनवरी को ली जायेगी. तीन पालियों में यह परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए राज्य के 14 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. 1.06 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा लिखेंगे. अभ्यर्थियों को निर्देश […]
सुरक्षा के लिहाज से मेटल डिटेक्टर से भी अभ्यर्थियों को गुजरना होगा. प्रवेश पत्र के अलावा आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से कोई भी एक फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र अभ्यर्थियों को केंद्र पर लाने का निर्देश दिया गया है. फोटोयुक्त पहचान पत्र व परीक्षा के प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की भिन्नता नहीं होनी चाहिए. परीक्षा केंद्र पर कैलकुलेटर, पेजर, मोबाइल फोन, डिजिटल डायरी, लॉग बुक, ईयर फोन, ब्लू टुथ आदि सहित किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना प्रतिबंध रहेगा.
प्रथम चरण की परीक्षा होगी
राज्य के 14 जिला मुख्यालयों में बनाया गया है केंद्र
बायोमेट्रिक डाटा व डिजिटल फोटो लिये जायेंगे
सुरक्षा के लिहाज से मेटल डिटेक्टर से भी अभ्यर्थियों को गुजरना होगा
दूसरे चरण की परीक्षा 28 जनवरी को व तीसरे चरण की परीक्षा चार फरवरी को
56 से अधिक दंडाधिकारी व पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 21 जनवरी को आहूत इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण आयोजन के लिए रांची जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. 56 से अधिक दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इस दाैरान सदर एसडीअो व सिटी एसपी संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement