मोबाइल छीन भाग रहे थे कार से टकरा कर िगर गये
पता पूछने के बहाने महिला के पास पहुंचे, लूट ली चेन रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार निवासी महिला चंद्रावती के गले से शनिवार को अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली़ घटना शनिवार के दिन करीब 1.30 बजे की है. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया है. घटना के […]
पता पूछने के बहाने महिला
के पास पहुंचे, लूट ली चेन
रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार निवासी महिला चंद्रावती के गले से शनिवार को अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली़ घटना शनिवार के दिन करीब 1.30 बजे की है. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया है. घटना के बाद वे भाग निकले. पुलिस ने घटना को लेकर महिला की बेटी सबिता चौधरी की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस के अनुसार घटना के दौरान महिला घर में अकेली थी.
उसके परिवार के अन्य सदस्य डॉक्टर के पास गये थे. इसी बीच दो अपराधी उनके घर पहुंचे. महिला को आवाज देकर बाहर बुलाया. इसके बाद दोनों महिला से कुसुम बिहार रोड नंबर पांच जाने का रास्ता पूछने लगे. इसी बीच महिला जब अपराधियों के करीब आयी, तब एक अपराधी ने महिला ने गले से चेन छीनने की कोशिश की़ महिला ने चेन पकड़ लिया, जिस कारण चेन टूट गयी. आधा चेन छीनने के बाद अपराधी उसे लेकर भाग निकले, जबकि आधा चेन महिला के हाथ में ही रह गया.