हमले के बाद भाग रहे बाहरी युवकों की बाइक में बीएयू छात्रों ने लगायी आग

गुस्सा . बीएयू के हॉस्टल में घुस कर बाहरी युवकों ने किया छात्रों पर हमला, कई छात्र हुए घायल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान में जुटी रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के छात्रों पर हॉस्टल में घुस कर शनिवार को बाहरी युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. छात्रों की पिटाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2018 3:21 AM

गुस्सा . बीएयू के हॉस्टल में घुस कर बाहरी युवकों ने किया छात्रों पर हमला, कई छात्र हुए घायल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान में जुटी

रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के छात्रों पर हॉस्टल में घुस कर शनिवार को बाहरी युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. छात्रों की पिटाई की गयी. इसमें कई युवक घायल हो गये. इधर, अचानक छात्रों पर हुए हमले की खबर पाकर बड़ी संख्या में दूसरे हॉस्टल और क्लास से छात्र जुट गये. उनको आता देख हमला करनेवाले बाहरी युवक अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ कर भाग खड़े हुए. तब छात्रों ने उनकी बाइक (जेएच 01 एक्यू 1550) को आग के हवाले कर दिया. बाइक से मिले कागजात के अनुसार वाहन पीएचइडी कॉलोनी कांके के मेवालाल शाह के नाम से रजिस्टर्ड है.
घायल छात्रों को ले जा रहे एंबुलेंस पर हमला
बाइक में आग लगाये जाने के बाद दूसरे पक्ष के लोग कांके चौक के पास गोलबंद हो गये. इस बीच बीएयू के एंबुलेंस से घायल छात्रों को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था. वहां दूसरे पक्ष के लोगों ने एंबुलेंस को रोक दिया तथा घायल छात्र और साथ में जा रहे लोगों पर हमला कर दिया़ इसकी जानकारी बीएयू के छात्रों को मिली, तो वे कांके चौक पहुंच गये और घटना के विरोध में सड़क को जाम कर दिया़
घटना के विरोध में छात्रों ने ढाई घंटे तक सड़क जाम की
आक्रोशित छात्रों ने लगभग ढाई घंटे तक मुख्य सड़क को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, अपराधियों को संरक्षण देना बंद करो, कुलपति हाय-हाय के नारे लगाये गये. छात्रों ने कई राहगीरों व वाहन चालकों के साथ भी मारपीट की. छात्र हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. उत्तेजित छात्र पुलिस की भी बात मानने को तैयार नहीं थे.
इधर, कुलपति डॉ परविंदर कौशल, डीन राघव ठाकुर, डॉ. एसके पाल, एके श्रीवास्तव, परवेज आलम, सुरक्षा पदाधिकारी एसके राव व पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन, सिल्ली डीएसपी और मुख्यालय डीएसपी विजय सिंह, यशोधरा, सीओ प्रभात भूषण सिंह, पिठोरिया थाना प्रभारी चुनुवा उरांव शाम 6.30 बजे कांके चौक पहुंचे और छात्रों से वार्ता की. छात्रों को सभी ने आश्वासन दिया कि हमलावरों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद शाम सात बजे छात्रों ने सड़क जाम हटाया. कांके थाना पुलिस को बीएयू के सुरक्षा पदाधिकारी एसके राव ने छात्रावास में घुसकर अज्ञात लड़कों द्वारा मारपीट कर छात्रों को गंभीर रूप से घायल करने की लिखित जानकारी दी है.
वीसी ने हॉस्टल में लगे सीसीटीवी का किया निरीक्षण : हॉस्टल के छात्रों पर जानलेवा हमला के बाद शनिवार की रात बीएयू के वीसी ने हॉस्टल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ सीसीटीवी फुटेज देखा. सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि किन लोगों ने छात्रों के साथ मारपीट की थी. हमलावर जिस वाहन से हॉस्टल पहुंचे थे, उनमें एक काले रंग की स्कॉर्पियो, दो बाइक और सफेद रंग की स्कूटी शामिल हैं. छात्रावास के बाहर भी सुरक्षा में अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गयी है. इस दौरान अधिकारियों ने छात्रों से बात कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों को पहचानने का प्रयास कर रही है.
दिव्यांग सुरक्षा प्रभारी को हटाने की मांग
छात्रों ने बीएयू की सुरक्षा पूरी तरह विफल होने की बात कही है. आरोप लगाया कि बाहरी तत्व अक्सर आकर छात्रों से लड़ाई करते हैं. छिनतई और गाली–गलौज भी की जाती है़ उन्होंने वीसी से कैंपस परिसर में मुकम्मल सुरक्षा बहाल करने की मांग की़ मौजूदा सुरक्षा प्रभारी को हटाने की मांग की गयी. कहा कि वह खुद दिव्यांग है. ऐसे में उसे किस स्थिति में सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version