शर्मनाक! प्यार से जिसे नाना पुकारती थी बच्ची, उसी ने किया दुष्कर्म
रांची : झारखंड की राजधानी रांची के लोअर बाजार पुलिस ने चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में 55 वर्षीय मो मेराज को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. वह इस्लामनगर के अली नगर का रहनेवाला है. पुलिस ने उसे चर्च रोड से गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार मो मेराज पुराना अपराधी […]
रांची : झारखंड की राजधानी रांची के लोअर बाजार पुलिस ने चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में 55 वर्षीय मो मेराज को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. वह इस्लामनगर के अली नगर का रहनेवाला है. पुलिस ने उसे चर्च रोड से गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार मो मेराज पुराना अपराधी है. वह पूर्व में हत्या सहित अन्य मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित आइपीसी की अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार की है. बच्ची की मां अपने घर में काम कर रही थी और बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. उसी समय बगल में रहनेवाले मो मेराज ने बच्ची को अपनी गोद में उठा लिया. बच्ची मो मेराज को प्यार से नाना बोलती थी. इसलिए बच्ची उसके साथ चली गयी. घटना के दौरान आरोपी नशे में था. बच्ची को ले जाने के बाद उसने उसके साथ गलत किया. जब बच्ची रोने लगी, तब मो मेराज ने उसे छोड़ दिया.
रोती-चिल्लाती घर पहुंची बच्ची, तब मां को हुई घटना की जानकारी
घटना के बाद बच्ची रोते-चिल्लाते हुए अपनी मां के पास पहुंची. जब मां ने बच्ची से पूछा, तब उसने दर्द और खून निकलने की जानकारी दी. बच्ची के कपड़े चेक करने पर उसकी मां ने उसमें खून लगा पाया. इसके बाद बच्ची की मां परिवार के अन्य लोगों के साथ बच्ची को लेकर लोअर बाजार थाना पहुंची. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मामले की जांच करने पहुंची, तब आरोपी घर से फरार मिला. बाद में पुलिस को पता चला कि मो मेराज नशे की हालत में चर्च रोड में घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान भी मो मेराज नशे की हालत में था. पूछताछ के दौरान मो मेराज ने बताया कि वह नशे की हालत में था. इसलिए उससे गलती हो गयी होगी. उसने जानबूझ कर बच्ची के साथ कुछ नहीं किया.