एनके एरिया के सीटू नेता की मौत

डकरा : बोकारो के बालीडीह के समीप सड़क दुर्घटना में सुभाष नगर निवासी एनके एरिया सीटू के सह सचिव राजेश सिंह की मौत हो गयी जबकि रंजीत यादव व धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों चूरी में ओवरमैन पद पर कार्यरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 6:15 AM

डकरा : बोकारो के बालीडीह के समीप सड़क दुर्घटना में सुभाष नगर निवासी एनके एरिया सीटू के सह सचिव राजेश सिंह की मौत हो गयी जबकि रंजीत यादव व धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों चूरी में ओवरमैन पद पर कार्यरत हैं.

उक्त तीनों शनिवार को कार से धनबाद जा रहे थे. इसी क्रम में एक ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गयी. राजेश सिंह की मौत की सूचना पर रविवार को सीटू के एनके एरिया कार्यालय का झंडा शोक में झुका दिया गया. शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा में शैलेश कुमार, शमीम आलम, नागेश्वर सिंह, दयाल कुजूर, शैलेंद्र सिंह, विनोद सतनामी, जीके साहू, कृष्ण मुरारी, रंजीत पासी, अविनाश साव, पवन गंझू, दिनेश्वर लोहार सहित अन्य मौजूद थे.

ट्रक ने बस में मारी ठोकर, चार घायल : तमाड़. रांची-टाटा मार्ग पर मुरपा चौक के समीप एक ट्रक ने एसी यात्री बस (जेएच05वी-2579) में पीछे से ठोकर मार दी. घटना में बस में सवार चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को तमाड़ अस्पताल पहुंचाया. जहां इनका इलाज किया गया. घटना रविवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे की है. बस जमशेदपुर से रांची जा रही थी.